थानखम्हरिया नगर पंचायत स्काॅच अवार्ड से सम्मानित …

0
Spread the love

थानखम्हरिया नगर पंचायत स्काॅच अवार्ड से सम्मानित
————
संजु जैन
बेमेतरा(थानखम्हरिया)=-राष्टीय स्तर पर 21 जून को नई दिल्ली के संविधान क्लब मे आयोजित स्काॅच ग्रूप द्वारा स्वच्छता कार्य मे उपलब्धि के लिए नगर पंचायत थान खम्हरिया को “स्काॅच अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह अवार्ड साॅलिड वेस्ट मनेजमेंटमे उत्कृष्ट कार्य करने पर प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे राज्य को कुल 52 अवार्ड विभिन्न विषयों पर विभिन्न नगरीय निकाय को प्राप्त हुए है जिसमे नगर पंचायत थान खम्हरिया को भी शामिल किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल जी चंद्राकर को स्काॅच ग्रूप के संचालक समीर कोचर ने उक्त अवार्ड प्रदान किया है।
गौरतलब है कि देश के करीब 4 हजार शहरो की प्रतिस्पर्धा मे नगर पंचायत को 142 वी रैंक मिला है इस प्रकार राष्ट्र मे भारतीय स्वच्छता अभियान मे नगर पःचायत 142 स्थान पर आ गया है।नगर पंचायत द्वारा वर्तमान मे स्वच्छता के क्षेत्र मे विशेष ध्यान रखते हुए महिला स्व सहायता समूह के सदस्यो द्वारा घर घर कचरा कनेक्शन कर एसॢएलआरएम सेंटर मे गीला व से सुखा कचरा का पृथक्करण कर खाद विक्रय किया जा रहा है तथा निकाय द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया गया जिसके लिए पंचायत के अवार्ड प्राप्त हुआ है।लगातार स्वच्छता से संबंधित रैली छात्र छात्राओं व नागरिकों के लिए विशेष अभियान मे विभिन्न स्पर्धा भी आयोजित किये गये साथ आदेश कै परिपालन मे इस ओर रातदिन अधिकारी व कर्मचारीयो ने मेहनत किया है तब जाकर थान खम्हरिया को यह रैंकिंग प्राप्त हुआ है।
निकाय को अवार्ड प्राप्त होने पर नागरिकों ने खुशी जाहिर की है वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी लाल जी चंद्राकर,उप अभियंता विजेन्द्र गुप्ता,नगर पंचायत अध्यक्ष मनहरण सिन्हा,उपाध्यक्ष श्रीमती उमादेवी ठाकुर ने आम नागरिकों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते हुए कहा है कि स्वच्छता को लेकर नागरिकों का भरपूर सहयोग रहा हम चाहते है कि भविष्य मे भी सभी के सहयोग से प्राप्त रैंकिंग मे सुधार लाया जा सकता है।
—————————————
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed