श्रीविद्या मठ के बटुकों ने योग के माध्यम से दिया मंन्दिरों को बचाने का संदेश…
श्रीविद्या मठ के बटुकों ने योग के माध्यम से दिया मंन्दिरों को बचाने का संदेश।
सुदीप्तो चटर्जी “खबरीलाल” (काशी) :: 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर काशी के शंकराचार्य घाट स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित श्रीविद्या मठ के बटुकों ने योग के माध्यम से मंन्दिरों एवं देव विग्रहों को बचाने का संदेश दिया। आज अल सुबह 5 बजे से 8 बजे तक योग अभ्यास के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि दंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती उपस्थित हुए साथ ही साध्वी पूर्णाम्बा, साध्वी शारदाम्बा, अधिवक्ता रमेश उपाध्याय, डॉ विजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, यतीन्द्रनाथ चतुर्वेदी, रवि त्रिवेदी, रागिनी पांडेय, विजया तिवारी, सावित्री पांडेय व आदि उपस्थित थे। काशी के प्रसिद्ध योग गुरु राजकुमार वाजपेयी ने उपस्थित बटुकों व अतिथियों को योगाभ्यास करवाया और रोजाना योग करने हेतु प्रेरित किया एवं योग के फायदे भी बताए। कार्यक्रम के अंत मे झंडा वंदन हुआ और उपस्थित सभी ने साथ मिलकर राष्ट्रीय गान गाये और संकल्प लिया कि वे काशी के पुराणों में वर्णित एवं प्राचीन मंन्दिरों एवं देव विग्रहों को बचाकर ही रहेंगे