उपभोक्ता बिजली बिल का बहिष्कार करेंगे…
उपभोक्ता बिजली बिल का बहिष्कार करेंगे
———-
संजु जैन
बेमेतरा= बेरला ब्लाॅक के ग्राम भिभौरी में जनता कांग्रेस से छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश महासचिव एवं बेमेतरा विधानसभा क्षत्र के जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी योगेश तिवारी के नेतृत्व में ग्राम भिंभौरी में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बिजली ऑफिस के पास अघोषित बिजली कटौती के विरोध में पार्टी के सदस्य गण एवं आसपास से आए हुए कृषक गण महिलाएं नौजवान साथी धरना स्थल में उपस्थित होकर आन्दोलन में शामिल हुए
इस अवसर पर योगेश तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सर प्लस बिजली उत्पादन वाले राज में कृषकों को बिजली के लिए परेशान होना पड़े यह दुर्भाग्य की बात है 14 साल के कुशासन ने छत्तीसगढ़ के कृषक परेशान नजर आ रहे हैं लगातार 3 वर्षों के आकार की मार झेल रहे कृषकों को इस वर्ष कुछ आशा बंधी है लेकिन ऐसा लगता है कि इस वर्ष विद्युत विभाग की लापरवाही से पुनः कृषकों के लिए अकाल पढ़ना निश्चित हो गया है योगेश तिवारी ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान एक महीने के अंदर नहीं किया गया तो हम सब एक होकर विद्युत विभाग में ताला बंद कर देंगे तिवारी ने आगे कहा की एक महीने के भीतर अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गए तो यहां के कृषक यहां की बिजली उपभोक्ता बिजली का बिल का बहिष्कार करेंगे एवं उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल भी नहीं पढ़ाया जाएगा एकदिवसीय धरना स्थल पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने ज्ञापन लेते हुए आंदोलन रत नेताओ एवं जनता कांग्रे छत्तीसगढ़ जे के नेताओं को समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया धरना स्थल पर आंदोलन में मुख्य रुप से सच्चिदानंद मिश्रा सुरेश बघेल जनपद सदस्य श्रीमती अरुणा साहु राजु साहु किशोर साहू लखन चक्रधारी सहदेव साहू रोशन परघनिहा रोकेश परगनिहा सत्तू साहू रामेश्वर निषाद नीलकंठ वर्मा अशोक निषाद केशव सिन्हा किशोर साहू खिलावन ध्रुव रोशन वर्मा श्याम लाल वर्मा देवाराम साहू नीरज कुमार निषाद सेवाराम चक्र धारी रोशन यादव विजय यादव अशोक निषाद रामेश्वर निषाद गिरधारी राम साहु दिनेश धीवर खिलावन ध्रुव धर्मेन्द्र यादव भुषण वर्मा ईश्वरीय लाल यादव शंकर वर्मा श्याम लाल वर्मा दिनेश वर्मा श्वेत राम सांव टेकराम साहु भरत सेन रघुनन्दन सेवा राम सहदेव साहु भगवत निषाद श्याम लाल वर्मा देवा राम साबु जैतराम पाटिल बैसाखु राम साहु नीरज कुमार निषाद नोहर मरकाम दुखीद साहु के साथ बड़ी संख्या में लोग आंदोलन में शामिल हुए
———-
संजु जैन की रिपोर्ट