पत्रकारों की मांगों को लेकर सीएम से श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात…

0
Spread the love

पत्रकारों की मांगों को लेकर सीएम से श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
00 सम्मान निधि, अधिमान्यता, पत्रकारों की सुरक्षा, आवास की मांग शामिल
——-
संजु जैन
रायपुर। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर राज्य के पत्रकारों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की मांगों को लेकर हमेशा सजग रहने के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ और चौथी बार निर्वाचित हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी को बधाई दी।
मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को सौंपे ज्ञापन में प्रमुख रूप से अधिमान्यता का नवीनीकरण समय सीमा दो वर्ष करने, साप्ताहिक व मासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं के अलावा तहसील स्तर के पत्रकारों को अधिमान्यता देने। पत्रकार सम्मान निधि के लिए अधिमान्यता की अनिवार्यता समाप्त किए जाने व राशि बढ़ाने। राज्य में पत्रकार साथियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए, यदि किसी पत्रकार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज होती है तो उच्च स्तरीय जांच हेतु संचालक जनसंपर्क द्वारा संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र जारी किया जाए और निष्पक्ष जांच के बाद ही कोई कार्रवाई हो। वेज बोर्ड के नियमों को प्रदेश में भी लागू करवाया जाए। आवासहीन पत्रकारों को पत्रकार गृह निर्माण समिति के माध्यम से न्यूनत्तम दर पर भूमि उपलब्ध करवाया जाए। नया रायपुर में भी पत्रकारों को रियायत दर पर भूमि उपलब्ध करवाने की सुविधा प्रदान करें। ग्रामीण पत्रकारों को प्रति वर्ष जिला जनसंपर्क के माध्यम से अध्ययन दौरा करवाने की मांग शामिल थी।। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने आशवस्त किया। संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रजेश चौबे, प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिल पवार व रजत अवस्थी शामिल थे।
——-
संजु जैन की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed