बेसिक स्कूल मैदान में खुलेगी जेनेरिक दवाई दुकान…
बेसिक स्कूल मैदान में खुलेगी जेनेरिक दवाई दुकान
जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक संपन्नबेमेतरा 20 जून 2018:- कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में कल आयोजित बैठक में मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। जिला चिकित्सायल के वार्डाें में लगे कुलर खराब होने के कारण भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने वार्डाें में नये गुणवत्तायुक्त कुलर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए गए थे। चार नग कुलर क्रय करने कार्यकारिणी की बैठक में 60 हजार रूपए की मंजूरी प्रदान की गई। जिला अस्पताल के जर्जर खिड़कियों एवं दरवाजे का मरम्मत कराये जाने का निर्णय लिया गया। सी.जी.एम.एस.सी. के उप अभियंता द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन (इस्टीमेट) के आधार पर अनुमानित लागत 13 लाख रूपए है। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एस.के पाल ने बताया कि अस्पताल को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु सी.सी. टी.वी. कैमरा लगाने हेतु पूर्व में निविदा प्रक्रिया किया गया था किन्तु न्यूनतम दर वाले फर्म द्वारा अंकित दर पर कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कार्य नहीं कर पाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया गया है। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी.सी. कैमरा लगाये जाने का निर्णय कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। एक दर्जन कैमरा जिसकी अनुमानित लागत 1.30 लाख रूपए है, अतः पुनः निविदा प्रक्रिया करने की अनुमति का प्रस्ताव मंजूर किया गया। जीवनदीप समिति की साधारण सभा की 2 मई को आयोजित बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार नगर पालिका परिषद के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में पे-एण्ड यूज माॅडल पर सुलभ शौचालय का निर्माण करने संबंधी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। मरीजों के परिजनों की आवश्कता को देखते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधीश ने दिए। बैठक में सिविज सर्जन ने बताया कि बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र योजनांतर्गत न्यूनतम दर में जेनेरिक दवाई मरीजों को उपलब्ध कराने हेतु पुनः संचालन प्रारंभ किया जाना है। पूर्व कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार परित्यक्ता, विधवा महिला जो बेमेतरा जिले की मूल निवासी हो को प्राथमिकता दिया जाना है। जन औषधि केन्द्र संचालन के लिए पात्र महिला का चयन कर लिया गया है। जिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमी के कारण विभिन्न असुविधाओं/समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवाओं को अवसर दिया जा सकता है। अस्पताल में दो ड्रेसिंग कार्य हेतु एवं एक फार्मासिस्ट के सहयोगी के रूप में रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने पोस्टमार्टम कक्ष को फ्लोरिंग करने संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की।
जिलाधीश ने जिलो के चार सामुदायिक केन्द्रों खंडसरा (बेमेतरा), नवागढ़, बेरला एवं साजा में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दिए। इसी तरह जिले के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संबंधित तहसीलदार को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। समिति में मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करने कहा गया। कार्यकारिणी समिति की बैठक में अपर कलेक्टर के.एस. मंडावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. एम.आर जाटव, विद्युत विभाग जे.एस. चैधरी, पी.एच.ई परीक्षित चैधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहेन्द्र साहू, डी.पी.एम. (एन.आर.एच.एम.) श्रीमती अनुपमा तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।आशीष कंठले की रिपोर्ट…