मुआवजा पाकर ग्रामीणो ने सांसद के प्रति किया आभार…
*मुआवजा पाकर ग्रामीणो ने सांसद के प्रति किया आभार*
*खैरागढ़ः- लगभग तीन माह पहले छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोम के आश्रित ग्राम गर्रा में चने की खड़ी फसल में ओलावृष्टि होने से फसल खराब हो गई थी जिस पर ग्रामीणो ने खैरागढ़ पहुंचकर जनपद पंचायत अध्यक्ष विक्रांत सिंह के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया इस विषय को गंभीरता से लेते जनपद अध्यक्ष ने सांसद से दूरभाष पर संपर्क कर ग्रामीणो की पीड़ा से अवगत कराया जिस पर सांसद ने तत्काल एसडीएम को निर्देशित ओलावृष्टि से प्रभावित गावो की सूचि बनवाई एवं मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया था जिस पर एसडीएम की सक्रियता से लगभग माह भर में ही ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामो में मुआवजा राशि मिलना प्रारंभ हो गया था इस पुनित कार्य से खुश होकर ग्राम गर्रा के ग्रामीणो ने खैरागढ़ पहुंचकर खैरागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष को धन्यवाद एवं सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया इस दौरान छन्नू जंघेल, चैतकुमार जंघेल, दीना जंघेल, भीखू हिरवानी, जगदीश जंघेल, सोनू जंघेल, संजू विश्वकर्मा, चंद्रेश जंघेल, टीकम जंघेल, परसूराम यादव, गोविंद जंघेल, खेदिया बाई, सावित्री बाई सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।*