अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज सभी आवष्यक तैयारियां पूर्ण…
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज
सभी आवष्यक तैयारियां पूर्णबेमेतरा 20 जून 2018:- प्रदेश के अन्य जिलों की भांति बेमेतरा जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2018 को प्रातः 7 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने जिला के विभाग प्रमुखों को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थल में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव नोडल अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालयों के विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण, व्यायाम शिक्षकों तथा पतंजली योग संस्थान के सदस्यों के माध्यम से तथा 21 जून को कृषि उपज मंडी प्रांगण बेमेतरा में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एम.आर. जाटव को कृषि उपज मंडी प्रांगण में विभिन्न सेड्स के नीचे हरे रंग का तारपोलीन/दरी की व्यवस्था, सामने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों तथा गणमान्य नागरिकों हेतु छोटे पंडाल की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी वि./यां. उप संभाग बेमेतरा को योगाभ्यास स्थल पर माईक की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परीक्षित चैधरी एवं प्रोजेक्ट सुश्री आशालता गुप्ता को विद्यार्थियों हेतु पेयजल की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश शर्मा एवं सिविल सर्जन डाॅ. शैलेष कुमार पाल को योग स्थल पर चिकित्सामय एम्बुलेन्स एवं संजीवनी एक्सप्रेस उपलब्ध कराने, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोहेन्द्र साहू को योग स्थल पर साफ-सफाई, कूड़ेदान तथा पेयजल हेतु टेंकर की व्यवस्था कराने तथा डिप्टी कलेक्टर बी.आर. धु्रव को बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र स्थिति समस्त छात्रावास के विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण का अभ्यास कराया जाये तथा 21 जून को प्रातः 7 बजे योग स्थल पर लाना सुनिश्चित करें।