बेमेतरा, देवरबीजा सोसाइटी में बीज की कमी बीज के लिए भटक रहे किसान…

0
Spread the love

बेमेतरा,
देवरबीजा सोसाइटी में बीज की कमी
बीज के लिए भटक रहे किसान
—-
देवरबीजा सोसाइटी के अंतर्गत 20 गांवो आता है समय पर बीज नही मिलने से हो सकती बहुत बडी परेशानी
————–
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)=बेरला ब्लाॅकके ग्राम पंचायत देवरबीजा में संचालित सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 1251 के अंतर्गत 20 गांवो आता है और इन गांवो के किसानो को समय पर बीज नही मिला तो बहुत परेशानी हो सकती है ।इस बीज और खाद की समस्या को देखते हुए 19 जुन मंगलवार को बेमेतरा कलेक्टर जनदर्शन में समिति अध्यक्ष,संचालक एवं किसान पहुंच कर आवेदन दिये और मांग किये की जल्द से जल्द सोसाइटी में बीज और खाद भेजे
सेवा सहकारी समितियों मे सोयाबीन व धान के बीज की कमी के चलते किसान परेशान है खरीफ फसल की बोनी करीब होने से किसान चिंतित है,मानसून के आते ही लोग बोना प्रारंभ कर देते है ।सबसे ज्यादा सोयाबीन बीज की मांग है फिर भी बीज निगम ने सोयाबीन बीज एवं धान का बीज ज्यादा मात्र में उपलब्ध नही कराये है जिससे किसानो मे रोष व्याप्त है,रोजाना किसान सोसायटी का चक्कर लगा रहे है। सोसायटीयो मे भी खाद बीज की कमी से हजारो किसान परेशान है।मानसून के दस्तक के साथ ही खरीफ फसल बोनी को लेकर किसान पूरी तैयारी मे है पर बीज के बगैर इनके हौसले पस्त होते दिख रहे है।क्षेत्र भर के किसानो ने सभी सोसायटीयो मे खाद बीज उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग की है ।
देवरबीजा समिति के अंतर्गत आने वाले गांव केशडबरी, सुरजपुरा, चिखला,बोतका, देवरबीजा, सिरसा, खम्हरिया डी,घोटमर्रा, चोटमर्रा, हडगांव, भेडनी,डरजरा,सलधा मंजगांव, संडी, दमई,डगनिया ब,बहिंगा, बहरेघट, नवागांव इन सभी गांवो मिलाकर करीब 2400 किसान है जिसको अभी बीज और खाद की बहुत ज्यादा आवश्यकता है
बेमेतरा कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देने वाले में समिति अध्यक्ष कमल वर्मा,संचालक रमेश टंडन ,कृषक संतोष मांडले एवं अन्य संचालक,कृषक उपस्थित थे ।
———–
इस संबंध में समिति अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा की बीज और खाद की समस्या को देखते हुए कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन दिये है
—–
इस संबंध में देवरबीजा सेवा सहकारी समिति प्रबंधक संतोष रजक नेकहा की
सोयाबीन एव धान बीज की मांग अधिक है ऊपर जानकारी दे दिया गया है बीज आने पर वितरण कर दी जायगी
——–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा
जिला बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed