मदरसा बोर्ड के परीक्षा फार्म अब 20 जुलाई तक जमा होंगे- मिर्जा एजाज बेग…
मदरसा बोर्ड के परीक्षा फार्म अब 20 जुलाई तक जमा होंगे- मिर्जा एजाज बेग
मदरसा बोर्ड ने फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई
रायपुर 19 जून। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं के आवेदन फार्म जमा करने हेतु अंतिम तिथि में संशोधन करते हुए एक माह की वृद्धि कर दी गई है। छ.ग. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री मिर्जा एजाज बेग राज्यमंत्री दर्जा ने बताया है कि छ.ग.मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर, उर्दू मोअल्लिम परीक्षा के आवेदन फार्म अब सामान्य शुल्क के साथ दिनांक 20 जुलाई 2018 तक जमा हो सकेंगे। इस संबंध में राज्य के समस्त अग्रेषण केन्द्रों को सूचित कर दिया गया है।
श्री बेग ने बताया है कि अग्रेषण केन्द्रों से दिनांक 17 मई 2018 से फार्म वितरित किए जा रहे हैं। विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण परीक्षा फार्म वितरण संबंधी कार्य प्रभावित हुआ है जिसके कारण सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि में एक माह की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। श्री बेग ने बताया है कि इस वर्ष से नवीन विषयों का समावेश भी किया गया है। हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा में कला संकाय के साथ-साथ वाणिज्य संकाय, जीव विज्ञान संकाय एवं गणित संकाय हेतु भी परीक्षा फार्म प्रदान किए जा रहे हैं।
श्री बेग ने बताया है कि सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 20 जुलाई 2018 निर्धारित की गई है। उसके पश्चात् विलंब शुल्क 250रू. के साथ दिनांक 06अगस्त 2018 तक, विलंब शुल्क 500रू. के साथ दिनांक 20 अगस्त 2018 तक आवेदन-पत्रों को जमा किया जा सकेगा। राज्य के विभिन्न जिलों में अग्रेषण केन्द्र बनाये गये हैं। बिलासपुर जिले के परीक्षार्थियों हेतु लाला लाजपत राय न.नि. उ. मा. वि. खपरगंज बिलासपुर एवं शा. बहु. उ. मा. वि. पेण्ड्रा को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा द्वितीय ,तृतीय एवं चतुर्थ अवसर के परीक्षार्थी भी उपरोक्त तिथियों में फार्म प्राप्त कर अग्रेषण केन्द्र में जमा कर सकते हैं।