लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने की विद्युत चोरी,भवन बनकर हुआ तैयार…
बेमेतरा,
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने की विद्युत चोरी,भवन बनकर हुआ तैयार
—
मामला =बेमेतरा मुख्यालय का
=====
कलेक्टर बंगला के सामने निर्माणाधीन लोक निर्माण विभाग के कार्यालय निर्माण कार्य में ठेकेदार ने विधुत चोरी कर लगाया विद्युत कंपनी को लाखों रुपए का चूना
=========
संजु जैन
बेमेतरा= करोड़ों रुपए की लागत से बेमेतरा लोक निर्माण विभाग परिसर के के भीतर निर्माणाधीन संभागीय कार्यपालन यंत्री कार्यालय भवन निर्माण में ठेकेदार ने करीब एक साल से विद्युत चोरी करके भवन का निर्माण कर दिया और ठेकेदार के विद्युत चोरी से निर्माणाधीन भवन परिसर में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित विद्युत विभाग के किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को इस घटना की कोई जानकारी नहीं हो पाई
कलेक्टर निवास के ठीक सामने निर्माणाधीन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी संभागीय कार्यालय एवं अनुविभागीय कार्यालय भवन एवं सड़क लोक निर्माण विभाग कार्यालय का निर्माण हो रहा है इस भवन में बिजली के माध्यम से पावर पंप से पानी लेकर भवन निर्माण के उपयोग बेधड़क ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है नियमानुसार विद्युत कनेक्शन लेने के बजाए पूर्व से परिसर में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के भवन में लगे विधुत सर्विस कनेक्शन को बीच में काट कर पवन ठेकेदार के द्वारा बिजली तार को काटकर आपस में जोड़कर नए भवन निर्माण हेतु विद्युत चोरी करते हुए समूचे भवन का निर्माण कर दिया गया जबकि नियम अनुसार विद्युत कंपनी को लगभग 10 लाख रुपए का विद्युत चोरी कर करीब 1 करोड़ से अधिक लागत वाली विशाल भवन का निर्माण ठेकेदार के द्वारा कर दिया
विद्युत चोरी का क्रम पिछले एक वर्ष से अनवरत जारी है स्थानीय विद्युत कम्पनी कार्यालय भवन निर्माण ठेकेदार के विद्युत चोरी वाली घटना से पूरी तरह बेखबर है जानकार सूत्रों का दावा है कि भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के मध्य आपसी सांठगांठ के चलते ही विद्युत चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है
जब मीडिया में खबर आते ही लोक निर्माण विभाग परिसर में निर्माणाधीन विशाल कार्यालय भवन के ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारियों के मध्य हड़कंप मच गया है वही विद्युत कंपनी के बड़े अफसर भी इस मामले को लेकर जानकारी में नहीं होने की बात करने लगे हैं जबकि हकीकत लोक निर्माण विभाग बेमेतरा के कार्यालय परिसर में मौजूद है अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार इतने बड़े विशाल भवन निर्माण कार्य में बिना विद्युत कनेक्शन के पानी कहां से लाया गया तथा नलकूप से पानी बिना बिजली के कैसे निकाला गया ? इन अनुत्तरित सवालों का जवाब ही लोक निर्माण विभाग एवं उसके ठेकेदार के लिए सिरदर्द साबित होने लगा है
बहर हाल विद्युत चोरी करके करोड़ो रुपए की लागत से विशाल कार्यलय भवन के निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध आगामी दिवस में विद्युत कंपनी के द्वारा विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज कराने की कवायद शुरू हो सकती है
मजेदार बात यह है कि पिछले 1 वर्ष से कार्यालय परिसर के भीतर विद्युत कनेक्शन को बीच से काटकर बिजली चोरी करने वाले ठेकेदार विभाग के अफसर की सांठगांठ से विद्युत कनेक्शन जोड़ने की अनुमति दी गई होगी अन्यथा कार्यालय प्रमुख के द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कराने की जरूरत हो सकती है कुछ आरटीआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने हेतु अनुचित तरीके का बिजली चोरी के मामले पर प्रकरण दर्ज हो सकता है
—–
वर्शन
बेमेतरा कलेक्टर महादेव कांवरे ने इस संबंध में जब जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि मैं दिखवाता हूँ
—–
इस मामले को लेकर संभागीय कार्यपालन यंत्री जे एस चौधरी का कहना था कि मैं अभी विभागीय कार्य से रायपुर प्रवास पर हूं कल मैं मामले को अपने स्थानीय जेई को भेजकर प्रकरण की जानकारी लेता हु
——
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जाटव ने कहा कि यह बात मेरी जानकारी में नहीं है मैं अपने कार्यालय में अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करता हूं
—–
निर्माण के साइट इंचार्ज एवं लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर मूलचंदानी ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है बिजली कनेक्शन का कार्य देखने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है
———
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा
जिला बेमेतरा