वाराणसी के सभी आठ ब्लाकों के लिये कल रवाना होगी मन्दिर बचाओ आमन्त्रण यात्रा रथ …
वाराणसी के सभी आठ ब्लाकों के लिये कल रवाना होगी मन्दिर बचाओ आमन्त्रण यात्रा रथ ।।
खबरीलाल रिपोर्ट (काशी) ::- काशी में प्रशासन द्वारा काशी खण्डोक्त पौराणिक मन्दिरों को तोड़े जाने के विरुद्ध गठित – मन्दिर बचाओ आन्दोलनम् न्यास के तत्वावधान में आगामी 28 जून से 4 जुलाई 2018 तक काशी के केदार घाट में आयोजित होने वाले सर्वदेव कोपहर प्रीतिकर महायज्ञ मन्दिर बचाओ आमन्त्रण यात्रा रथ कल अपराह्न 2 बजे रवीन्द्रपुरी स्थित उमाशंकर मन्दिर रामचन्द्र शुक्ल जी की मूर्ति के सामने से रवाना होगी ।
इस यात्रा को स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती महाराज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आमन्त्रण यात्रा वाराणसी जिले के सभी गांवों में जाएगी जिसमें 10 समर्पित लोग अपनी अपनी टीम के साथ 10 दिनों तक यात्रा कर मन्दिर बचाने हेतु सभी सनातनधर्मियों को आमन्त्रित करेंगे।
ज्ञातव्य है कि इस यात्रा का उद्देश्य कॉरिडोर का विरोध करना नहीं अपितु कॉरिडोर की जद में आने वाले मन्दिरों एवं मूर्तियों को टूटने से बचाना है । क्योंकि ये मन्दिर आज के समय में बने हुए नहीं हैं बल्कि ये ऐतिहासिक महत्त्व के होने के साथ ही साथ पौराणिक भी हैं जिनकी पूजा अर्चना हजारों वर्षों से होती चली आ रही है ।