ग्राम पंचायतों में किया जायेगा ग्रामीण सचिवालय का आयोजन साजा विकासखंड के 97 ग्राम पंचायत शामिल…
ग्राम पंचायतों में किया जायेगा ग्रामीण सचिवालय का आयोजन
साजा विकासखंड के 97 ग्राम पंचायत शामिल
——-
संजु जैन
बेमेतरा =आम जनता की मांग, शिकायत, अन्य शासकीय कार्य, शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीण जनों को लाभान्वित शीघ्रता व सुगमता के साथ करने जिले के विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय माह के प्रत्येक सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि इस सचिवालय में ग्राम पंचायत के सचिव, संबंधित पटवारी, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, हैण्डपंप मेकेनिक, विद्युत लाईनमेन, प्रबंधक सेवा सहकारी समिति आदि उपस्थित रहेंगे।
इसी कड़ी में विकासखंड साजा के ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जायेगा। जिसमें
दिन सोमवार को ग्राम पंचायत उमरावनगर, कोपेडबरी, रमपुरा, खुरूसबोड़ आर, सैगोना, श्यामपुरकांपा, पेण्ड्रीकला, करमू, टेढ़ी, भेंडरवानी, चिल्फी, हाटारांका, बरगा, सेमरिया, बीजा, बोड़, माटरा, राखी, बुधवारा शामिल है।
दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत टिपनी, गोपालपुर, जेवरा, सौरी, खाती, डंगनिया, पतोरा, मुसवाडीह, किरकी, कोंगियाकला, खुरूसबोड़, नवकेशा शामिल है।
दिन बुधवार को ग्राम पंचायत बनरांका, कुरूद, हरदास, नवागांवकला, ढेलका, ढाप, खैरी, भनौरा, चिचगांव, खैरझिटीकला, हथमु़ड़ी, पदुमसरा, डोंगीतराई, बोरतरा, पथर्रीखुर्द, हरडुवा, तिरियाभाठ, गोड़मर्रा, कुरलु, रानो में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जायेगा।
दिन गुरूवार को ग्राम पंचायत सुखाताल, कन्हेरा, कारेसरा, घिवरी, हाड़ाहुली, बेलतरा, बेलगांव, पिपरिया, केंवतरा, भरदा, पदमी, रौद्रा, महीदही, घोटवानी, भरदालोधी, मासुलगोंदी, मोहगांव, मौहाभाठा, अकलवारा, भटगांव, गाड़ाडीह, बुंदेली, लुक शामिल है।
दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत ओड़िया, दर्री, खपरी, केहका, बिरमपुर, सोमईकला, बरगड़ा, गडुवा, कंदई, तेन्दुवा, नवागांवखुर्द, तेन्दुभाठा, कांचरी, हाथीडोब शामिल है। इसी प्रकार दिन शनिवार को ग्राम पंचायत बीजागोड़, केशतरा, मोहतरा, पातरझोरी, कमकावाड़ा, देउरगांव, परसबोड़, चेचानमेटा और सहसपुर में ग्रामीण सचिवालय का आयोजन किया जायेगा।
———-