19 जून को होने वाले राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2018 कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे श्री केदार कश्यप*
*19 जून को होने वाले राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2018 कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुचे श्री केदार कश्यप*
आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित नगर माता बिन्नीबाई सोनकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पहुचे इसके बाद मंत्री श्री कश्यप जी द्वारा 19 जून को होने जा रहे राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2018 का शुभारंभ कार्यक्रम से जुड़ी समस्त तैयारियों का जायजा लिया साथ ही समस्त अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम से जुड़ी समस्त तैयारियों को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी कल मंगलवार 19 जून को राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव 2018 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम सवेरे 11बजे आयोजित किया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस करेंगे। कार्यक्रम में कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव श्री अम्बेश जांगड़े, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और धरसींवा के विधायक श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर (ग्रामीण) के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर(उत्तर) के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती शारदा वर्मा और नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और रायपुर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।