ग्राम बगलेडी के ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिए मजबूर …
देवरबीजा,
ग्राम बगलेडी के ग्रामीण गंदा पानी पीने के लिए मजबूर
——–
1=एक सप्ताह से ज्यादा हो गया पानी टंकी से आ रहा है गंदा पानी
2=केशतरा में बना है पानी टंकी
3=गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, गंभीर बीमारी का आशंका
—————–
संजु जैन
बेमेतरा (देवरबीजा )=साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशतरा के सहायक ग्राम बगलेडी में पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे है ।और जो पानी है वहां पीने युक्त नही है और ग्राम बगलेडी में पानी की समस्या कई सालों से है कई बार बेमेतरा कलेक्टर के पास भी शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक ग्रामीणों के समस्या का निराकरण नही हुआ है ।
अभी करीब एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है ग्राम पंचायत केशतरा में भागीरथी के तहत बने पानी टंकी जो ग्राम बगलेडी में जाता है पानी लेकिन पुरा गंदा निकल रहा है जिससे ग्रामीणों के पियें युक्त नही है
पूरे विश्व के लिये जल प्रदूषण एक बड़ा पर्यावरणीय और सामाजिक मुद्दा है। ये अपने चरम बिंदु पर पहुँच चुका है।मानव अस्तित्व के लिए पानी सबसे जरूरी है लेकिन,जिले का एक साजा क्षेत्र के ग्राम बगलेडी के ग्रामीणों जल प्रदूषण से जूझ रहा है
ग्राम बगलेडी के बसंत पटेल , लक्ष्मण निषाद,प्रमोद पटेल ,रामजी ठाकुर ,मुन्ना पटेल सतानंद निषाद
मन्नु पटेल एवं अन्य ग्रामीणों बताया कि करीब एक सप्ताह से ग्राम केशतरा में भागीरथी योजना के तहत पानी टंकी बना है और उसी टंकी से गंदा पानी निकल रहे और गंदे पानी को मजबूरी में पी रहे हैं। ग्राम बगलेडी में पानी की समस्या पहले भी था जिसका शिकायत भी किया गया लेकिन कुछ नही हुआ।सरपंच को भी जानकारी दे दिया गया है।
——–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा
जिला बेमेतरा