आपातकालीन स्थिति में बरतें सावधानी…

0
Spread the love

आपातकालीन स्थिति में बरतें सावधानी

बेमेतरा 13 जून 2018:-  राज्य शासन द्वारा बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के पश्चात सावधानियां बरतने संबंधी निर्देश जारी किया गया है। संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री पी. निहालानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ के पहले दौरान अफवाहों को नजर अंदाज करें तथा घबराये नहीं, आपातकालीन संचार व्यवस्था के लिए फोन हमेशा चार्ज रखें तथा संदेश का प्रयोग करें, सावधानी के लिए रेडियो, टी.वी. तथा समाचार पत्र से मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें, पशुओं को खुला छोड़े ताकि वे सुरक्षित स्थान पर जा सके, सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व में ही आपातकालीन किट (सूखा खाद्य पदार्थ, आवश्यक दवाएं, टार्च, रस्सी महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि) रखें। बाढ़ के दौरान स्वयं को तथा बच्चों को बाढ़ के पानी से दूर रखें, बाढ़ की स्थिति में ऊंचे स्थान पर जाये, घर छोड़ने की स्थिति में विद्युत लाईन एवं बिजली के स्विच बंद कर देंवे तथा बिजली के खम्भों, टूटे हुए बिजली के तार से दूर रहें, ताजे व सूख खाद्य पदार्थाें का प्रयोग करें एवं खाना हमेशा ढंक कर रखें, पीने के लिए उबले हुए पानी का ही प्रयोग करें, अपन आस-पास स्वच्छता बनाए रखें, घर से बाहर अति आवश्यक होने पर ही निकलें एवं पानी में चलने हेतु छड़ी का प्रयोग कर चलें।
बाढ़ के पश्चात टूटे हुए बिजली के तारों, खंभों, नुकीली वस्तुओं, जहरीले सर्प, कीड़ों एवं मलबों से दूर रहें, बाढ़ के पानी में रखे खाद्य सामाग्री का उपयोग ने करें, सड़कें अवरूद्ध होने की स्थिति में चेतावनी सूचक संकेत दिखाई देने पर अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें तथा पाईप लाईन या नालियां क्षतिग्रस्त होने पर नल के पानी का उपयोग करें।

आशीष कंठले की रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed