किसानों ने खोली पटवारी की पोल, रिश्वत लेते वीडियो बनाकर किया वायरल…
बेमेतरा
बेमेतरा जिले में पटवारी लोगों का कारनामा थमने का नाम ही नही ले रहा है
——————
1=मोबाइल से विडियो बनाकर किसानों ने खोली पटवारी की पोल,
2=रिश्वत लेते वीडियो बनाकर किया वायरल, देखें वीडियो
3=बेमेतरा तहसील के पटवारी ने किसानों से किये चेक के बदले शराब के लिए पैसे के लिए
4=कुछ दिन पहले साजा तहसील के अंतर्गत महीदही में पटवारी पकडाया था
————
संजु जैन
बेमेतरा =जिले के किसानों ने डिजिटल इंडिया का उपयोग कर रिश्वत लेने वाले पटवारी की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल बेमेतरा के हल्का नं 6 के पटवारी सूखा राहत का चेक देने के एवज में किसानों से पैसे की मांग की, जिसका किसानों ने वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं इन किसानों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। पटवारी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मचा गई है।
बेमेतरा तहसील के हल्का नंबर 6 में पदस्थ देवी प्रसाद जांगड़े 2 दिन पहले सनकपाट, जाता, में किसानों को सूखा राहत का चेक वितरण करने गए थे। शराब के नशे में धुत पटवारी गांव में पंचायत लगाकर किसानों को सूखा राहत का चेक वितरण कर रहे थे, साथ ही साथ अपने शराबखोरी के लिए किसानों से पैसे भी वसूल कर रहे थे। इतना ही नहीं पटवारी ने किसानों को धमकी भी दे डाली कि अगर वह उनके शराब के लिए पैसे नहीं देंगे तो शराब की बोतल लेकर आएं। अगर ऐसा नहीं कर सकते तो उनको उनका चेक नहीं दिया जाएगा।गौरतलब है कि जिले में पटवारियों द्वारा पैसे की उगाही, ड्यूटी के दौरान कार्यालय में शराब पीना और पैसे के लिए किसानों को परेशान करने के कई मामले सामन आ चुके हैं। इससे पहले भी नवागढ़ ब्लाक के एक पटवारी तारण दास पाटले के द्वारा कार्यालय में बैठकर शराब की मांग की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
साजा तहसील अंतर्गत गातापार के पटवारी रामकुमार साहू के द्वारा एक जमीन विवाद का समाधान करने के लिए 20000 रुपए रिश्वत मांगी गई थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उसे निलंबित किया गया था।
साजा ब्लाॅक के महीदही पटवारी का मामला
साजा तहसील के ही एक और पटवारी ने जमीन नामांतरण के लिए किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसे एसीबी ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।
——–