बेमेतरा कलेक्टर ने किया डायरिया प्रभावित ग्राम मोहतरा का दौरा…

0
Spread the love

बेमेतरा कलेक्टर ने किया डायरिया प्रभावित ग्राम मोहतरा का दौरा
———-
1=उल्टी-दस्त या डायरिया की शिकायत मिलने पर तुरंत सूचना दें
2=स्थिति अब नियंत्रण में
——-
बेमेतरा(संजु जैन) =कलेक्टर महादेव कावरे ने नवागढ़ ब्लाॅक के सुदूरवर्ती ग्राम मोहतरा (गाढ़ामोर) का दौरा कर डायरिया से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की। शासकीय मिडिल स्कूल मोहतरा में कैम्प लगाकर उल्टी-दस्त प्रभावितों का ईलाज किया जा रहा है। स्थिति अब नियंत्रण में है। पांच-छः लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को मंुगेली ले जाया गया था, वहां से अब उपचार कराकर गांव लौट चुके है। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में उपचाररत लोगों से मुलाकात की। जिलाधीश ने चिकित्सा स्टाफ को बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत के सरपंच गफ्फार हुसैन ने बताया कि गांव में दाल पकाने के लिए डबरी-तालाब के पानी का उपयोग किया जाता है। ग्रामवासी डबरी-तालाब में निस्तारी भी करते है। गर्मी के मौसम के कारण डबरी का पानी कम है। संक्रमित होने से डबरी के पानी से कुल्ला करने से भी आंत्रशोध की संभावना रहती है।
कलेक्टर ने दाल बनाने के लिए डबरी के पानी का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी और कोटवार को इस संबंध में मुनादी करने निर्देशित किया। पी.एच.ई. विभाग द्वारा गांव के हैण्डपंपों का क्लोरीनाईजेशन किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में छः लोगों का उपचार जारी है उनमें भूरी/राजकुमार साहू 40 वर्ष, मनीषा/राजकुमार 12 वर्ष, ओमसागर/कमलेश 10 वर्ष, उमेश कुमार/कमलेश साहू 7 वर्ष, ईश्वर/प्रभुराम साहू 4 वर्ष, मनीषा/राजकुमार धोबी 6 वर्ष शामिल है। कलेक्टर ने ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को निर्देश दिए है किसी भी गांव में उल्टी-दस्त या डायरिया की शिकायत मिलती है तो वे तत्काल इसकी सूचना अपने ब्लाॅक स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को दें। ग्राम मोहतरा में आयोजित कैम्प के दौरान अनुविभागीय दंडाधिकारी सिल्ली थाॅमस, नवपदस्थ तहसीलदार डी.एस. उइके, डी.पी.एम. श्रीमती अनुपमा तिवारी, बी.एम.ओ. नवागढ़ एल.डी. ठाकुर, एल.एच.व्ही. नवागढ़ सुश्री एच.पट्टावी, पंचायत सचिव रामस्वरूप विश्वकर्मा, सहित ए.एन.एम. एवं चिकित्सा स्टाॅफ उपस्थित थे।
———–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर
जिला बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed