देवरबीजा एवं बीजा स्कुल में लगेंगे आरओ…

0
Spread the love

बेमेतरा
देवरबीजा एवं बीजा स्कुल में लगेंगे आरओ
——–
1=सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 35 हाईस्कूल एवं 78 हायर सेकण्डरी स्कूलों में आर.ओ. सिस्टम लगेगा
2=टोटल 113 हायर एवं हाईस्कूलो में लगेंगे आरओ
————-
संजु जैन
बेमेतरा = जिले के 35 हाईस्कूल एवं 78 हायर सेकण्डरी स्कूलों में 50 लीटर क्षमता एवं 38 हजार 900 रूपए लागत के आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लोकसभा क्षेत्र दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर महादेव कावरे ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत उक्त स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने विकासखंड बेमेतरा में आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु शासकीय हाईस्कूल लोलेसरा, निनवा, सटार, हेमाबंध, जांता, उमरिया, मटका, खिलोरा, अर्जुनी, खाम्ही शामिल है। विकासखंड बेरला में आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु शासकीय हाईस्कूल अछोली, बोरिया, खर्रा, परपोड़ा, भिंभौरी, अतरगढ़ी, भिलौरी, डंगनिया (ब), सांकरा, उफरा, लावातरा शामिल है। साजा विकासखंड के आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु शासकीय हाईस्कूल घोटवानी, बेलगांव, बेलतरा, परसबोड़, सुवरतला, गोढ़मर्रा, विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल गाड़ामोर, हरदी, धौराभाठाकला, चक्रवाय, भदराली, नांदल, नारायणपुर, चिचोली शामिल है।
इसी प्रकार विकासखंड बेमेतरा में आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु शासकीय उ.मा.वि. खंडसरा, बावामोहतरा, कुसमी, बालसमुंद, बालक स्कूल बेमेतरा, कन्या स्कूल बेमेतरा, बैजलपुर, सेमरिया, छिरहा, कठौतिया, कन्या स्कूल दाढ़ी, बालक स्कूल दाढ़ी, पंचभैया, चंदनू, मउ, जेवरी, जेवरा एवं भनसुली शामिल है।
विकासखंड बेरला के अंतर्गत शासकीय उ.मा.वि. बारगांव, बालक स्कूल बेरला, पतोरा, हसदा, खुड़मुड़ा, कठिया (रांका), सरदा, सोढ़, सल्धा, देवरबीजा, मोहभट्ठा, आनंदगांव, गुधेली, लेंजवारा शामिल है।
विकासखंड साजा में आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु शासकीय उ.मा.वि. कन्या थानखम्हरिया, बालक स्कूल थानखम्हरिया, खाती, कारेसरा, ठेलका, बीजा, बोरतरा, कोंगियाकला, बनरांका, ओड़िया, मोहगांव, हरडुवा, चिल्फी, हाटरांका, परपोड़ी, भठगांव, पदुमसरा, बालक स्कूल साजा, कन्या स्कूल साजा, मोहगांव, केहका, देउरगांव, बालक स्कूल देवकर, कन्या स्कूल देवकर, सहसपुर, चेचानमेटा, रानो, खैरझिटीकला, नवागांवकला और गाड़ाडीह शामिल है।
विकासखंड नवागढ़ में आर.ओ. सिस्टम लगाने हेतु शासकीय उ.मा.वि. झाल, प्रतापपुर, बदनारा, कटई, कुंरा, मारो, मुरता, मल्दा, सम्बलपुर, नांदघाट, मगरघटा, बालक स्कूल नवागढ़, कन्या स्कूल नवागढ़, टेमरी और गोढ़ीकला हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। —————
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर
जिला बेमेतरा
(8463812334)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed