ग्राम बोतका में ग्रामसभा में ग्रामवासीयों को सामुदायिक भवन का मिला सौग़ात …

0
Spread the love

बेमेतरा =
ग्राम बोतका में ग्रामसभा में ग्रामवासीयों को सामुदायिक भवन का मिला सौग़ात
————————
1=विधायक चंदेल ने सामुदायिक भवन के लिए 6 लाख 50 हजार देने का घोषणा किये
2=17 जुन के बाद होगा भूमिपूजन
3=बांधा में पानी नही रूक रहे है तो नया गेट बनाने के लिए एसडीओ खरे को बोले
——————–
संजु जैन
बेमेतरा (देवरबीजा) =बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशडबरी के सहायक ग्राम बोतका में 12 जुन को ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस ग्रामसभा में पहुंचे बेमेतरा विधायक अवधेश सिंह चंदेल विधायक प्रतिनिधि संजीव तिवारी,सुनील राजपूत
सब से पहले विधायक चंदेल का स्वागत ग्राम पंचायत केशडबरी सरपंच प्रतिनिधि छतन मधुकर ने किए एवं आये हुए अतिथियों का ग्राम बोतका के वरिष्ठ नागरिकों ने स्वागत किये ।
ग्रामसभा को संबोधित करते हुए विधायक चंदेल ने कहा की यहां कोई भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम नही है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशानुसार जहां आदिवासी समाज के के रहते है वहां जा के ग्राम सभा लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताना है ।जिसके तहत ग्राम पंचायत केशडबरी के सहायक ग्राम बोतका में आया हु ।
ग्राम के ही एक बुजुर्ग आये और विधायक श्री चंदेल को बांधा में पानी नही रूक रहा है जिसको अवगत कराये तो विधायक तत्काल जल संसाधन एसडीओ खरे को तत्काल बोतका बुलाये और निरीक्षण किये ।तो गेट जर्जर हो गया है जल संसाधन एसडीओ खरे को विधायक ने तत्काल नया बनाने के लिए इसी प्रकार ग्राम के बुजुर्ग महिला सकुन बाई, रेखा, जानकी,पांचों,राहमिन एवं अन्य बुजुर्ग महिलाएं को कई महीनों से वृद्धा पेंशन राशि नही मिला है विधायक अवधेश सिंह चंदेल को बताये तो सचिव को निर्देश किये तत्काल कागजात पुरा करके भेजे जिससे पेंशन मिल सके ।
ग्राम बोतका के ग्रामीणों ने मांग किये की एक सामुदायिक भवन के लिए जिसे विधायक ने तत्काल भवन के लिए 6 लाख 50 हजार रूपये देने का घोषणा किये और बोले की 17 जुन के बाद भूमिपूजन किया जायेगा
गौरतलब हो की ग्राम पंचायत केशडबरी के सचिव विनोद कुमार देशलहरे अपने काम में लापरवाही बरतने के बहुत से केंद्र एवं राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी बहुत कम देते थे ग्रामीणों के शिकायत के कारण जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित करने का आर्डर बेरला जनपद पंचायत सीईओ को दिये ।बेरला जनपद पंचायत सीईओ ने सचिव विनोद देशलहरे को निलंबित करके देवरबीजा सचिव को अतिरिक्त प्रभार केशडबरी पंचायत को दिया गया है लेकिन लेकिन सचिव विनोद कुमार देशलहरे के द्वारा चार्ज नही देने के कारण देवरबीजा सचिव अतिरिक्त प्रभार को नही लिए है ।
इस ग्राम सभा में उपस्थित ,बलराम पटेल, नंदु सलुजा,सुशील पुरी गोस्वामी, प्रकाश पुरी गोस्वामी,सुनील राजपूत, सिया,मन्ना निषाद,राम ,रामरतन विशवकर्मा,हन्नु यादव, थानूराम, रामपाल, ग्राम पंचायत, केशडबरी सरपंच छतन मधुकर,जगदीश, रामेश्वर, सिया राम, मीना, मनहरण नेताम, गौतम, मनोज, मनोज,भकला,बिसाऊहा मंच संचालन देवरबीजा सचिव चिंता राम निषाद ने किये है । एवं समस्त केशडबरी ,बोतका के ग्रामवासी एवं आसपास के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
——–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा
जिला बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed