प्रधानमंत्री कार्यालय से तालाब गहरीकरण के जांच के निर्देश मुख्य सचिव को मिला – ओस्तवाल
*प्रधानमंत्री कार्यालय से तालाब गहरीकरण के जांच के निर्देश मुख्य सचिव को मिला – ओस्तवाल*
राजनांदगांव। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक जारी बयान में यह बताया कि 31/05/2018 को तालाब गहरीकरण और सौदर्यीकरण आदि के भ्रष्ट्राचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत 3 पत्रों में प्रधानमंत्री से की गई थी जिसको प्रधानमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल छ.ग. शासन के मुख्य सचिव को इस संबंध में एक पत्र जारी कर तत्काल जांच कार्यवाही का निर्देश जारी किया है। जिसका पी.एम.ओ. कार्यालय का पत्र क्रमांक पी.एम.ओ.पी.जी./ 5/ 2018/ 0205791 दिनांक 07/06/2018 को छ.ग. शासन के मुख्य सचिव को संबोधित पत्र की प्रतिलिपी मुझे भी प्राप्त हुई है।