तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें…
देवरबीजा
तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें
—————-
1=साजा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला
2= शुरू से ही अनियमितता बरती जा रही है
3=ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधियों के बात को नही सुनने ठेकेदार
4=सेमरिया के ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास भी शिकायत किये थे
————-
संजु जैन
बेमेतरा(देवरबीजा)=छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा. यही वजह है कि निर्माण के दो दिन में बाद ही यहां बनी नई सड़कें जर्जर हो गईं हैं.
दरअसल, जिला मुख्यालय से सिर्फ 20 किलोमीटर की दूरी पर है गांव तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाई गई जो अब हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हो रहे है और उसको रिपेरिंग भी रहे है।जिसमे डामर डाल रहे है सिर्फ नाम मात्र और पानी गिरते में किये है डामरीकरण और रातों रात करते थे काम जब गांवो वाले ने मना भी किये लेकिन ठेकेदार के आदमी और मजदूरों ने कहा की हमारी मर्जी जितना भी टाइम करें जो आप लोगों को करना है करलो
और 11 जुन को दोपहर 3 बजे के टाइम पर एक नाबालिक बच्चे से डामरीकरण का काम करा रहे थे और नाबालिक बच्चा बेमेतरा के बहेरा गांव का रहने वाला है।
तेंदुवा नयापारा ,सेमरिया के ग्रामीणों का कहना है ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण किये है, जिसे आंख मूंदकर विभागीय अधिकारी सरंक्षण दे रहे हैं.
वहीं तेंदुवा और सेमरिया के ग्रामीणों ने कहा की कलेक्टर के पास भी शिकायत किये लेकिन कुछ नही हुआ इसमें विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की सांठगांठ का आरोप लगाये .
—–
इस संबंध में ग्राम पंचायत तेंदुवा नयापारा सरपंच सालिक राम साहु ने कहा की शुरू से ही बहुत ज्यादा अनियमितता बरती गई है कई बार बोले लेकिन ध्यान नही दिये है
—
इस संबंध में ग्राम पंचायत सेमरिया सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद पटेल ने कहा की सेमरिया के पुरे ग्रामीणों के द्वारा विरोध भी किये थे लेकिन ठेकेदार के आदमी एवं विभाग के इंजिनीयर अपने मर्जी चला लाये है ।
——
ग्राम पंचायत सेमरिया के पेखन ,नारायण,
राजकुमार,दुर्गेश,रवि ,राकेश,मुक्ता,रामेश्वरतारकेश्वर,तेंदुवा के मुरली,पुरूषोतम, बलदाऊ,नीलेश,एवं दोनों ग्राम के पुरे ग्रामीणों ने कहा की तेंदुवा नयापारा से सेमरिया खैरझिटीकला पुरा सड़क को उखाड़कर वापस बनाया जाये और ऐसा नही हुआ तो बहुत जल्द धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया जायेगा और पुरी जवाबदारी शासन प्रशासन की हो गी
————–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा
जिला बेमेतरा