विगत दिनों हुए भारी वर्षा से प्रभावित/अवरुद्ध हुए बकरकट्टा-साल्हेवारा मुख्य सड़क मार्ग व्यवस्था को किया गया पुनः सुचारू रूप से चालु*
*विगत दिनों हुए भारी वर्षा से प्रभावित/अवरुद्ध हुए बकरकट्टा-साल्हेवारा मुख्य सड़क मार्ग व्यवस्था को किया गया पुनः सुचारू रूप से चालु*
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशान्त अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन एवम अति पु०अधीक्षक महोदय श्री राजेश अग्रवाल, श्री प्रफुल्ल ठाकुर, पु०अनु०अधिकारी गंडई महोदय श्री जितेंद्र खुंटे के निर्देशन में थाना बकरकट्टा से जिला पुलिस बल, एसटीएफ० के द्वारा दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावज़ुद गांवो में पहुँच कर नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ ग्रामीण जनता को लगातार जागृत करने, सुरक्षा और आवश्यक सुविधाए पहुचाई जाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विगत दिनों ग्रामीण वनांचल में हुए नित भारी वर्षा के कारण बकरकट्टा से साल्हेवारा मुख्य सड़क मार्ग में सभी पुल, पुलिया में बहकर बड़े बड़े पेड़-पौधे, झाड़ियां आदि आकर रुक जाने, पुल के करीब कई जगह बरसात से कटाव हो जाने से मुख्य सड़क मार्ग में सभी ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी इस समस्या को जानकर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम बकरकट्टा द्वारा, स्थानीय ग्रामीणों की सहायता, जेसीबी वाहन का सहयोग लेकर स्वम श्रमदान करते हुए आज दिनांक 11.6.18 को साफ सफाई कर पुनः मार्ग व्यवस्था दुरुस्त किया गया। पुलिस टीम के इस पहल, सहयोग से लोगो में आपसी विश्वास,सहयोग की भावना सतत उत्पन्न हुई एवम स्थानीय जन प्रतिनिधियो, आमजनों ने पुलिस टीम के इस सामाजिक सहयोग, कार्य की सराहना की है।
*पुलिस थाना-बकरकट्टा*
*जिला-राजनांदगाव (छ०ग०)*