पानी टैंकर से दबने से नाबालिक बच्चे की मौत …
बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम कैथा के नहर मे लाइनिंग का कार्यचल रहा है जिसमे लगे टैंकर मे एक नाबालिक बच्चे की दबने से मौत हो गई है..
हम आपको बता दे की नहर विभाग मे ठेकेदार की लापरवाही फ़िर सामने आई है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की बहुत से नाबालिक बच्चे नहर लाइनिँग कार्य मे काम करते है और आज सूरज मेहर पिता रथराम मेहर उम्र 13 वर्ष की आज पानी टैंकर मे चढ़ते समय पैर फिसल गया जिससे मासूम नीचे गिर गया और टैंकर के पीछे चक्के के चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पे मृत्यु हो गई तो वही टैंकर चालक मौके से फरार है।
मृतक के बहन – प्रत्यक्षदर्शी
– वही परिजनों टैंकर चालक पर आरोप लगाया की टैंकर चालक ने जानबूझ कर सूरज को गड़ी के नीचे कुचला है तो प्रत्यक्ष दर्शी मृतक के बहन का कहना है की सूरज खुद टैंकर से गिरपड़ा.
घटना की जानकारी मिलते ही नहर विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एम के पराते घटना स्थल पहुँचे और घटना पर शोक जताया तो वही बिलाईगढ़ पुलिस घटना स्थल मे पहुँच कर तत्कालीन मुआवजा 50 हजार परिजनों को दिया और घटना का मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया है।
के एस उसेन्डी थाना प्रभारी