डोंगरगढ शहर कांग्रेस ने किया नगर की समस्याओ को लेकर नगरपालिका का घेराव…
डोंगरगढ शहर कांग्रेस ने किया नगर की समस्याओ को लेकर नगरपालिका का घेराव
डोंगरगढ 5 जून दिन मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र मे व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर ब्लाक शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगरपालिका का घेराव कर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में *शहर कांग्रेस द्वारा बताया गया कि पी एम आवास निर्माण मे हो रहे भ्रष्टाचार व लम्बित भुगतान , नये बस स्टैंड के लिये जनभावनाओं के विपरीत शहर से 4 किमी दूर प्रस्तावित स्थल को निरस्त कर वर्तमान बस स्टैंड को सर्वसुविधा युक्त बनाने, महावीर तालाब मे 63 लाख रूपये के कार्य मे हुये भ्रष्टाचार की जांच कर तालाब के गहरीकरण और गेट निर्माण सहित मूलभूत कार्यो को किये जाने,व शहर के नलों से निरन्तर एवं स्वच्छ जल सप्लाई किये जाने, हाईस्कूल चौक, मंदिर मार्ग, करबला चौक सहित कई स्थानों पर निर्मित करोडो रूपयों की दुकानों का शीघ्र आबंटन किये जाने , नागरिकों से स्वच्छता के नाम पर अलग से वसूली बंद किये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।साथ ही कहा गया कि अगर इस समस्याओ पर ध्यान नही दिया गया तो पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा।* इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित विभाग प्रदेश अध्यक्ष धनेश पटिला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, ग्रामीण अध्यक्ष कमलेश वर्मा, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष संध्या देशपांडे , नपा उपाध्यक्ष शिव निषाद, शोभाराम बघेल , गोविंद टंडन, शिशुपाल भारती, हरिप्रसाद शर्मा, विवेक वासनिक, अमित देशलहरे, ममता शिंदे, नलिनी मेश्राम, हर्षिता बघेल, ललिता साखरे, सुलोचना मार्कंडेय, किरण मेश्राम, चुमन साहू, संदीप गहरवार, नरेन्द्र वर्मा, गोकुल वर्मा, पार्षदगण मंगलीन बाई, लक्ष्मी शांडिल्य, शेखर सोनी, मनोहर कडरा और राहुल यादव , विजयराज सिंग, अजय अग्रवाल, एडविन हैदर, राजकुमार गरेवाल, अनिल मेश्राम, धन्ना गणवीर, इंदरपाल राजा, अनिकेत मेश्राम, संजय यादव, रूपचन्द्र खोब्रागढे, गणेश मुदलियार,किशन वैष्णव, अरूण ग्वाला, सूरज साहू, सौरभ साहू, वसीम खान, राजन पाठक, कमल शर्मा, रजत देशपांडे , शिव वर्मा, प्रकाश महानदी, अमीन ऊईके , सृजन यादव, संजीव बक्सरे, सोहेल खान, मतीन खान, युवराज सेन, छगन साहू, संजय सिन्हा, ललित कंडरा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।