*छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार हमेशा शिक्षाकर्मियों के साथ रही है और रहेगी-केदार कश्यप*
*छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार हमेशा शिक्षाकर्मियों के साथ रही है और रहेगी-केदार कश्यप*
आज अम्बिकापुर कार्यक्रम के दौरान शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को बधाई
रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार हमेशा से शिक्षाकर्मियों के साथ थी और आगे भी उनके साथ रहेगी।उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार शुरू से ही शिक्षाकर्मियों के हितों के बारे में गंभीरता से विचार करती रही है और इसी गंभीरतापूर्ण विचारों का ही परिणाम शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के रूप सामने आया है। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्गों का ख्याल रखने वाली सरकार है। उल्लेखनीय है कि सरगुजा में विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए संविलियन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इसका आदेश लाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कार्यरत एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। वहीं मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा था।