“छात्र-छात्राओं से गाली-गलौच व मारपीट करने के आरोपी शिक्षक पर जिला-प्रशासन मेहरबान”
*”छात्र-छात्राओं से गाली-गलौच व मारपीट करने के आरोपी शिक्षक पर जिला-प्रशासन मेहरबान”
छुरिया/राजनांदगांव :-
*छोटी-मोटी गलतियों के लिए शिक्षकों को निलंबित करने वाला जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा मारपीट एवं गाली गलौच करने के आरोपी शिक्षक पंचायत संदीप साहू पर मेहरबानी किसी सन्देह और मिलीभगत को जन्म देता है।*
जिले में शिक्षक पंचायतों पर कार्यवाही आम बात हो गई है। एक ओर जंहा छोटी-छोटी शिकायतों के आरोप में भी जिला पंचायत द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें निलम्बित किया जाता है वंही दूसरी ओर स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और गाली गलौच करने के गम्भीर आरोपी शिक्षक पंचायत संदीप साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आयबाँधा, विकासखण्ड छुरिया पर अब तक कार्यवाही नहीं किया गया है जिससे ग्राम आयबाँधा के छात्र-छत्राओं एवं पालकों में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के प्रति काफी आक्रोश एवं गुस्सा है जो कभी भी आंदोलन का बड़ा रूप ले सकता है।
विश्वश्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मिडिल स्कूल आयबाँधा में पदस्थ शिक्षाकर्मी संदीप साहू की शिकायत थी कि उक्त शिक्षक द्वारा अपने स्कूली छात्र-छात्राओं से गाली गलौच व मारपीट की जाती है, साथ ही वह कभी भी समय पर स्कूल आता-जाता नहीं, प्रधान पाठक के आदेशों की अवहेलना करता है, प्रधान पाठक और गांव वालों से हमेशा दुर्व्यवहार किया जाता है। हमेशा राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न रहता है, बच्चों को पढ़ाता नहीं, समय पूर्व स्कूल से भाग जाना, कोर्स पूरा नहीं किया है, आदि।
शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी शिक्षक की सभी आरोपित बिंदुओं पर विभागीय जांच की गई जिसमें सभी आरोप सही और प्रमाणित पाएं गए है। जांच उपरांत सभी दस्तावेज जांच अधिकारी द्वारा जिला पंचायत को सौप दी गई है परंतु आज पर्यन्त उक्त आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है।