ग्राम कंतेली में मजदूरी राशि कम देने के चलते मजदूरों ने किये धरना ….
बेमेतरा
ग्राम कंतेली में मजदूरी राशि कम देने के चलते मजदूरों ने किये धरना
————-
1=ग्राम कंतेली में निर्धारित माप के अनुसार काम करने के बावजूद दिया जा रहा 176 रुपए की बजाए मात्र 115 रुपए
———–
संजु जैन
बेमेतरा. =ग्राम कंतेली में कम मजदूरी मिलने से नाराज जॉब कार्डधारी ने पंचायत भवन के सामने मजदूरी सामान के साथ शनिवार को धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुभाष शुक्ला के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
जानकारी के अनुसार,कंतेली व सिंधौरीखार में तिनपेडिय़ा मार्ग पर कंतेली पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत राहत कार्य कराया जा रहा है। काम करने वाले सैकड़ों मजदूर गलत आंकलन कर कम मजदूरी दिए जाने का विरोध करते हुए पंचायत कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए।
आंकलन करने वाले इंजीनियर को आज तक नहीं देखाग्रामीण सुप्रिया वर्मा, अनिल वर्मा, सवाना वर्मा, गीता दुलारी वर्मा, जानकी वर्मा, कपिला वर्मा, सीता निषाद, चंदनी,मीना ने बताया कि हम निर्धारित माप से काम कर रहे हैं, पर हमें 176 रुपए की बजाए केवल 115 रुपए दिया जा रहा है।
सचिव हमें मेजरमेंट के हिसाब से भुगतान करने की बात कह रहा है, लेकिन हमने आंकलन करने वाले इंजीनियर को आज तक नहीं देखा है। गांव के करण वर्मा, टेकु वर्मा, मोहित वर्मा, लेडगा ने बताया कि मजदूरी काटना गलत है, हमें हमारा काम का हक दिया जाए
नायब तहसीलदार पहुंचे मनाने
मनरेगा मजदूरों के धरना प्रदर्शन से ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों वअधिकारियों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने अपने स्तर पर मजदूरों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूर नहीं माने। इसके बाद गांव में मनरेगा कामगारों की नाराजगी की जानकारी मिलने के बाद नायब तहसीलदार सुभाष शुक्ला मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद नाप के अनुसार राशि दिए जाने की बात कहते हुए आने वाले दिनों में उनकी मांग के अनुसार राशि दिए जाने का आश्वासन दिया, तब जाकर गांव वाले वापस लौटे।
मौके पर संरपच पति दया वर्मा व संरपच कविता वर्मा मौजूद थीं, जिन्होंने कम मजदूरी मिलने की कारणों से उपस्थिति को अवगत कराया
——–
संजु जैन न्यूज रिपोर्टर देवरबीजा जिला बेमेतरा (8463812334)