*दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध मे 23 शिक्षक संगठनो का साझा मंच 28 को करेंगे मंत्रालय का घेराव* *छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन गरियाबंद जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप ने शिक्षकों को किया आवह्वान*
*दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध मे 23 शिक्षक संगठनो का साझा मंच 28 को करेंगे मंत्रालय का घेराव*
*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन गरियाबंद जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप ने शिक्षकों को किया आवह्वान*
रिपोर्ट नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता गरियाबंद
प्रदेश मे इन दिनों युक्तियुक्तकरण को लेकर शासन और शिक्षक संगठन मे विरोध का स्वर गूँज रहा है और ऐसे मे गरियाबंद जिला शिक्षाधिकारी के द्वारा युक्तियुक्तकरण को लेकर फरमान जारी कर दिया है।अपने जारी फरमान मे सभी विकासकण्ड शिक्षाधिकारी को अतिशेष शिक्षकों का सूची जारी करने को निर्देश कर दिया है।जबकि अभी 28 मई को राजधानी रायपुर के तुता धरना स्थल मे 23 संगठन के शिक्षक साझा मंच द्वारा दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के विरोध मे मंत्रालय घेराव करने जा रही है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष कुमेन्द्र कश्यप ने हमारे संवाददाता से चर्चा के दरमियान स्पष्ट करते हुए कहा कि शासन के युक्तियुक्तकरण के विरोध मे शिक्षक संगठन नही है बल्कि शिक्षा विभाग मे युक्तियुक्तकरण के किये जो 2008 मे सेटअप बनाया गया था उसको लागु करने के पक्ष मे हम सरकार से मांग कर रहे है। 2008 के सेटअप को लागु करे और युक्तियुक्तकरण को लागु करे।वर्तमान युक्तियुक्तकरण मे भारी विसंगति है।शिक्षक एवं छात्र के अनुपात मे कटौती किया गया है जिससे शिक्षा कि गुणवता मे भारी गिरावट आएगा।वर्तमान नियमों के अनुसार 60 दर्ज संख्या वाले स्कूलों मे एक प्रधान पाठक एवं एक शिक्षक का प्रावधान है।ऐसे मे अगर एक शिक्षक को बीमार एवं अन्य अवकाश कि आवश्यकता होगी और प्रधान पाठक कई तरह कि कार्य मे व्यस्त रहेंगे तो विद्यालय मे अध्यापन कार्य प्रभावित होगी।इसी तरह से वर्तमान युक्तियुक्तकरण मे बहुत ज्यादा विसंगति होने के कारण 28 मई को प्रदेश के 23 शिक्षक संगठन द्वारा साझा मंच बनाकर मंत्रालय घेरवा करने जा रहे है।अगर सरकार दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण संसोधन नही करने पर् प्रदेश के सभी संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आधार पर आगामी दिनों मे चरणबद्ध आंदोलन के लिए शिक्षक मजबूर होंगे और इसका सम्पूर्ण जवाबदेही सरकार कि होगी। 28 मई के आंदोलन मे समस्त शिक्षकों को आवह्वान करते हुए कहा कि शासन अपने हठ धर्मिता पर उतरा है इसका जवाब छात्र हितो को ध्यान मे रखते हुए सब राजधानी रायपुर के तुता धरना स्थल मे अपना उपस्थिति देंगे।