विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, मोदी सरकार के विजन का है ये परिणाम – डॉ. सलीम राज
रायपुर – भारत ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है और अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मील का पत्थर है।
डॉ. सलीम राज ने कहा कि यह केवल एक आर्थिक रैंकिंग नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते एक दशक में देश में हुए व्यापक सुधारों और मजबूत नीतिगत फैसलों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा, भारत की अर्थव्यवस्था आज स्थिरता, पारदर्शिता और वैश्विक निवेशकों के विश्वास का प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी और वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच भी भारत ने जिस तरह से अपने आर्थिक ढांचे को मजबूत किया, वह अन्य विकासशील देशों के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल बुनियादी ढांचे, स्टार्टअप, डिजिटलीकरण और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को गति दी, बल्कि हर वर्ग को आर्थिक विकास से जोड़ने का कार्य किया है। डॉ. सलीम राज ने कहा कि निश्चित ही आने वाले वर्षों में भारत सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा।