रायपुर पश्चिम में विकास की रफ्तार हुई तेज:1 महीने में मूणत ने की 16.47 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की शुरुआत, कहा – हर वार्ड में पहुंचेगा विकास

0
Spread the love

 

 

 

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। बीते एक माह में क्षेत्र के 8 वार्डों में ₹16 करोड़ 47 लाख 97 हजार से अधिक की लागत के विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। इन कार्यों में सड़क निर्माण, स्कूलों का उन्नयन, सामुदायिक भवन, पार्कों का सौंदर्यीकरण, जल निकासी, अतिरिक्त कक्ष निर्माण जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल हैं।

यह कार्य रायपुर पश्चिम के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत के मार्गदर्शन में प्रारंभ किए गए हैं। भाजपा सरकार द्वारा जनता से किए गए विकास वादों को धरातल पर उतारने की दिशा में इसे एक ठोस पहल माना जा रहा है।

वार्डवार स्वीकृत राशि एवं तिथि निम्नानुसार है:

* वीर सावरकर वार्ड– ₹80 लाख (23 अप्रैल)
* माधवराव सप्रे वार्ड – ₹168.65 लाख (23 अप्रैल)
* ठाकुर प्यारेलाल वार्ड – ₹160 लाख (25 अप्रैल)
* रामकृष्ण परमहंस वार्ड– ₹665 लाख (3 मई)
* आत्मानंद वार्ड– ₹289 लाख (6 मई)
* रामदास वार्ड – ₹55 लाख (11 मई)
* सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड – ₹63 लाख (11 मई)
* संत रविदास वार्ड – ₹163.20 लाख (18 मई)
* वीर सावरकर वार्ड– ₹119.89 लाख (अप्रैल अंत)
* माधवराव सप्रे वार्ड – ₹292.13 लाख (मई मध्य)

विधायक राजेश मूणत का कहना है कि
“हमारे लिए विकास कोई चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। रायपुर पश्चिम के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा जनता से किए गए हर वादे को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से इन कार्यों की निगरानी कर रहा हूं ताकि हर कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।”

मूणत ने आगे कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा मेरा परिवार है और इस परिवार के हर सदस्य को बेहतर जीवन सुविधाएं देना मेरी जिम्मेदारी है। हम सिर्फ घोषणा नहीं करते, धरातल पर कार्य कर उसे सिद्ध करते हैं। हर वार्ड में विकास कार्यों की योजना जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों की सहभागिता से बनाई जा रही है। हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी इलाका बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे।

मूणत ने कहा कि विकास की गति केवल जारी नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले समय में और तेज होगी। जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और उसी के आधार पर हम पारदर्शी, टिकाऊ और जनकल्याणकारी कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं प्रत्येक कार्य स्थल पर जाकर निरीक्षण करता हूं, ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। मेरा वादा है कि रायपुर पश्चिम एक आदर्श विधानसभा के रूप में उभरेगा।”

 

 

स्थानीय नागरिकों ने भी इन विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि जिस तरह क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे हैं, उससे लोगों का जीवन पहले से कहीं अधिक सरल और सुविधा संपन्न बनेगा।

रायपुर पश्चिम में विकास की यह निरंतर प्रक्रिया न केवल क्षेत्र का स्वरूप बदल रही है, बल्कि आम जनजीवन को भी नई दिशा दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed