छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन
रायपुर — आज बैरन बाजार, रायपुर में छत्तीसगढ़ी समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. उदयभान सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद न्याय, समानता और आर्थिक प्रगति के लिए सहयोग की भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षण शिविर में गुलाब देशमुंख ने ज्ञापन तैयार करने और घनश्याम गजपाल ने मुद्दों के चयन पर प्रशिक्षण दिया। महासचिव सुबोध देव ने छत्तीसगढ़ी समाज के कार्यों के इतिहास और औद्योगिक क्षेत्रों में मजदूर संघ के गठन पर प्रकाश डाला। संगठन सचिव चंद्रशेखर चंद्राकर ने वैश्विक स्तर पर 243 समाजों की सक्रियता और सामाजिक-आर्थिक आंदोलनों की जानकारी दी। मालती परगनिहा ने महिला संघ की गतिविधियों की जानकारी साझा की। छत्तीसगढ़ी समाज के रेक्टर आचार्य रितेश्वरानंद ने कहा कि यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ी समाज के सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है ।
सम्मेलन में दिनेश यादव, श्याम तिवारी, तारा तिवारी, कमल साहू, योगेश्वरी साहू, यदुनाथ, गुलशन, राखी वर्मा, कौशल्या, डॉ. दीपाली, सत्यप्रकाश, संजय जघेल, ललित ध्रुव, विक्रम नेताम , दीनबंधु साहु , संदीप चौहान, पीयूष साव, सुनील, हरीश साहू, मनोज साहू, डाली मंडल, संगीता सोनी, आकाश चंद्रवंशी, मुकेश वर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।