मैनपुर में भारी बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया धरना और पुतला दहन । धरना का दिखा असर भारी आंधी तूफान में भी बिजली विभाग ने नहीं किया बिजली बंद । 

0
Spread the love

मैनपुर में भारी बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया धरना और पुतला दहन । धरना का दिखा असर भारी आंधी तूफान में भी बिजली विभाग ने नहीं किया बिजली बंद ।

गरियाबंद । मैनपुर क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या बढ़ती जा रही है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते इस विद्युत व्यवस्था में सुधार नही हो रहा है जिसके कारण आज सोमवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा दुर्गामंच में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर दोपहर 03 बजे तेज धुप में बिजली कार्यालय का घेराव करने विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में जंगी रैली निकाली कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे बस स्टैण्ड थाना के सामने से होते हुए जिड़ार रोड बिजली कार्यालय पहुंची और बिजली कार्यालय का घेराव कर दिया इस दौरान बिजली कार्यालय के सुरक्षा में तैनात भारी संख्या में पुलिस बल द्वारा बिजली कार्यालय को चारो तरफ से घेरा लगाया गया था और कार्यालय में ताला जड़ दिया गया था जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता अधिकारियों से चर्चा करने को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए बिजली कार्यालय के गेट में चढ़ गए इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भारी धक्का मुक्की हुई नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय के सामने राज्य सरकार की असफलता को लेकर पुतला जलाया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया पुलिस द्वारा पुतले को बुझाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झुमाझटकी की नौबत आ गई आक्रोशित कांग्रेसी व क्षेत्र के लोगो ने जमकर नारेबाजी किया और कड़े चेतावनी दिया कि 15 दिनो के भीतर बिजली समस्या का समाधान नही किया गया तो अब मैनपुर नगर में चक्काजाम मैनपुर बंद कर उग्र आन्दोलन किया जायेगा जिसकी सारी जवाबदारी बिजली विभाग के अफसरो की होगी।

 

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य को सरप्लस बिजली वाला राज्य कहा जाता है हमारे प्रदेश दूसरे राज्यों को बिजली दे रही है लेकिन गरियाबंद जिले के मैनपुर, अमलीपदर,गोहरापदर, देवभोग क्षेत्र की लाखो जनता बिजली कटौती लो वोल्टेज के चलते परेशान हो गए है जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है बिजली व्यवस्था चरमारा गई है और आदिवासी क्षेत्र की जनता को जानबुझ कर परेशान किया जा रहा है। विधायक श्री ध्रुव ने कहा बिजली विभाग के अफसर जानबुझ क्षेत्र की जनता को परेशान न करे उन्होने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा 15 दिनो के भीतर यदि बिजली समस्या का क्षेत्र में समाधान नही हुआ तो उग्र आन्दोलन होगा अब चक्काजाम मैनपुर बंद करने बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा मैनपुर क्षेत्र के दर्जनो ग्रामो में आज तक बिजली की रौशनी नही पहुची है और ग्रामीण वर्षो से बिजली की मांग कर रहे है बिजली की लचर व्यवस्था से पेयजल, की समस्या उत्पन्न हो गई है और इस भीषण गर्मी में आम जनता परेशान हो गए है।

ब्लाक कांग्रेस महामंत्री गैंदुयादव ने कहा विष्णुदेव सरकार में साय साय बिजली बंद हो रही और बिजली बिल भी आए बाय आ रही है जनता त्रस्त है और सरकार सुशासन तिहार मनाने में मस्त है। श्री यादव ने कहा बिजली की व्यवस्था इतना बदत्तर हो गया है कि सरकारी दफतरो में भी काम काज नही हो पा रहा है जनता दफतरो से वापस लौट रहे है मैनपुर क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी और सभी वर्ग के लोग बिजली की लचर व्यवव्स्था से परेशान है।

 

राज्य सरकार को बिजली विभाग के अफसर बदनाम करने लगे है – बलदेव ठाकुर

 

सरपंच संघ गरियाबंद के पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने संबोधन में कहा राज्य सरकार तक इस क्षेत्र की बात नही पहुंच रही है जिम्मेदारो को सरकार तक बात पहुंचानी चाहिए सरकार के पास प्रर्याप्त बिजली है और यह क्षेत्र में प्रतिदिन घंटो बिजली कटौती, लो वोल्टेज को देखकर ऐसा महसूस होता है कि बिजली विभाग के कुछ अफसर राज्य सरकार को बदनाम करने में जुटी है श्री ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मैनपुर में बिजली के दो कनेक्शन आया है एक सढ़ौली से और दूसरा इंदागांव से यहां एक मिनट भी बिजली बंद नही होना चाहिए क्योकि दोनो तरफ से बिजली मैनपुर तक पहुंची है लेकिन बिजली की लचर व्यवस्था देखकर ऐसा लगता है कि कुछ अफसर सरकार को बदनाम करने में लगे है।

इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गैंदुयादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, शाहीद मेमन, वरिष्ठ आदिवासी नेता टीकम कपील, तनवीर राजपूत, सामन्त शर्मा,भुनेश्वर नेगी,पारेश्वर नेगी,बलदेव राज ठाकुर, खेलन साहू, नेहाल नेताम, रोहन मरकाम,दयाराम यादव,थानुराम पटेल,लिकेश यादव, राजेन्द्र तिवारी, कृष्णा मरकाम,नन्दु पटेल, दिलेश्वर ध्रुवा,धन्सू दीवान, देवन दीवन, यशकुमार ,टीकेन्द्र नेताम, लोकेश साडे, नजीब बेग,हरिश्वर पटेल, शांतुराम यादव, तीवकुमार सोनी, आलीम अंसारी, राम सिह नागेश,भानु सिन्हा,जगबन्धु सिन्हा, सुकदेव यादव, नरायाण सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।

भारी पुलिस के जवान सुरक्षा के दृष्टी में किया गया था तैनात

 

मैनपुर में कांग्रेस के आन्दोलन के चलते बड़ी संख्या में पुलिस के बल तैनात किए गए थे मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा स्वयं मोर्चा सम्भाले हुए थे और यह आन्दोलन शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। महत्वपूर्ण बात यह है कि मैनपुर में बिजली के लचर व्यवस्था के चलते आन्दोलन के महज एक घंटे बाद से जो मैनपुर नगर सहित क्षेत्र में बिजली बंद हुई वह अभी समाचार लिखे जाने तक बंद है और कब बहल होगा यह बताने वाला कोई नही है। आन्दोलन के बाद बिजली व्यवस्था में सुधार होता है यंा फिर बड़े आन्दोलन की इंतिजार विभाग द्वारा किया जा रहा है यह एक बड़ा प्रश्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed