*बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं स्कूल की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने  कलेक्टर को सौप ज्ञापन*

0
Spread the love

*बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं स्कूल की समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में ग्रामीणों ने  कलेक्टर को सौप ज्ञापन*

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे

 

गरियाबंद_सड़क ,बिजली और स्कूल,स्वास्थ्य सुविधा की वर्षों पुरानी मांग को कलेक्टर के समक्ष फिर से दोहराया ग्रामीणों ने,  ज्ञापन सौंप कर कहा आजादी के 77 वे साल बाद भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है क्षेत्र।
जय अंबेडकर वादी युवा संगठन के बैनर तले आज राजापडाव से लेकर शोभा गोना क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पहुंचे।नए कलेक्टर भगवान सिंह उइके को ज्ञापन सौंप कर 13 बिंदुओं में कहित की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए जल्द पुरी करने की मांग रखी।ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य 7 पंचायत में रहने वाले 30 हजार से भी ज्यादा आबादी आज भी जरूरी मूल भूत बुनियादी सुविधा के अभाव में जूझ रहे हैं। कलक्टर ने
मांग को शासन के समक्ष अवगत कराने के अलावा जो काम संभव हो सके उसे अपने स्तर पर जल्द पुरा कराने का भरोसा दिलाया है।
के को सौंपे ज्ञापन में निम्न लिखित मांग रखी गई।

1. राजापड़ाव क्षेत्र के पाँच ग्राम पंचायतो( कोकड़ी, गरहाडीह,गौरगांव, भूतबेड़ा, कूचेंगा) सहित शेष छूटे हुए पारा टोला में विद्युतीकरण किया जावे।
2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभा में सेटअप के आधार पर समुचित व्यवस्था करते हुए नवीन भवन बनाई जावे एवं निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को तत्काल पूर्ण कराई जावे।
3. स्वीकृति के बाद भी अड़गडी ,जरहीडीह,शोभा कोकड़ी, गरहाडीह, घोटियाभर्री नाला पर पुल पुलिया का निर्माण आज भी अधूरा है। अविलंब पूर्ण कराई जावे।
4. क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलो एवं क्षेत्र के दोनो आदिवासी कन्या आश्रमो में शिक्षकों की व्यापक कमी है,तत्काल सभी स्कूलों में आगामी सत्र 2025–26 में शिक्षकों की अविलंब व्यवस्था कराते हुए निर्वाणधीन स्कूल भवनों को तत्काल पूर्ण कराई जावे।
5. क्षेत्र पात्रधारी किसानों को विधि सम्मत वन अधिकार पत्र दिया जावे।
6. क्षेत्र के किसानों को समुचित सुविधा मिले इसलिए पूर्व में गरहाडीह में प्रस्तावित धान खरीदी केंद्र को इसी सत्र 2025–26 में खोली जावे।
7. शोभा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस (108) और महतारी एक्सप्रेस (102) की सुविधा प्रदान किया जावे।
8. गोना से गरीबा पक्की सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर और ऊबड खाबड़ होने से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है,तत्काल सड़क के चौड़ीकरण करते हुए मरम्मत कराई जावे।
9. क्षेत्र में एक भी बालक छात्रावास नहीं है,ग्राम मोंगराडीह में बालक छात्रावास की स्वीकृति प्रदान करते हुए सुदूर वनांचल के बच्चे जंगल रास्तों से आवाजाही करते हुए शोभा में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में पढा़ई करने पहुँचते है।परिस्थिति को देखते हुए प्री मैट्रिक छात्रावास शोभा में खोली जावे।
10. गरहाडीह और शोभा कन्या आश्रमों में बिजली,पानी भवनों की जर्जर हालत से पूर्व में अवगत कराया गया था, अविलंब आश्रमों की समस्याओं को दूर की जाए,साथ ही दोनों आश्रमों का भवन जर्जर है नवीन भवन का निर्माण कराया जाए।
11. ग्राम शोभा हायर सेकंडरी स्कूल और ग्राम भूतबेड़ा हाइस्कूल में भवन नहीं है वैकल्पिक व्यवस्थाओं में शैक्षणिक कार्य चल रहा है तत्काल भवन निर्माण कराई जाए।
12. ग्राम शोभा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिला बाल विकास के सेक्टर भवन में संचालित हो रही है तत्काल भवन निर्माण कराई जाए।
13. क्षेत्र के किसानों को तहसील कार्यालय मैनपुर बहुत दूरी तय करना होता है, परिस्थितियों को देखते हुए शोभा में उप तहसील खोली जावे।

उक्त ज्ञापन सौंपने वाले में
पतंग मरकाम(अध्यक्ष अंबेडकरवादी युवा संगठन), पूरन मेश्राम,शंकर नेताम(सरपंच गरहाडीह), पुरुषोत्तम परदे,नकुल नागेश,रोहन नेताम,तिलक मरकाम(जनपद सदस्य प्रतिनिधि),अजय नेताम(पूर्व सरपंच भूतबेड़ा), कमलचंद नेताम, बिकाऊ नेताम,महेश सूर्यवंशी,पतिराम मरकाम,रामसिंह नेताम, दुल्लुराम मरकाम, समेत अन्य शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed