*वक्ता मंच द्वारा मेकाहारा को मेडिकल सामग्री दान की गई*
*वक्ता मंच द्वारा मेकाहारा को मेडिकल सामग्री दान की गई*
रायपुर l अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) रायपुर को एक नग स्ट्रेचर एवं एक नग व्हील चेयर प्रदान की गई l वरिष्ठ कवयित्री शुभा शुक्ला ‘निशा ‘द्वारा वक्ता मंच के माध्यम से प्रदत्त इस मेडिकल सामग्री को अस्पताल के अधीक्षक डॉ संतोष सोनकर को हस्तांतरित किया गया l इस अवसर पर डॉ सोनकर ने कहा कि प्रदेश का यह बड़ा चिकित्सालय है एवं जन सहयोग से इसे और बेहतर बनाया जा सकता है l इस अस्पताल के सेवाभावी चिकित्सकों व समूचे स्टाफ की उत्कृष्ट कार्य प्रणाली से दूर दूर से आ रहे मरीजों का तत्काल व उचित इलाज संभव हो पाता है l जन सहयोग से भी अस्पताल संचालन में बहुत सुविधा होती है l दानदाता एवं वरिष्ठ कवयित्री शुभा शुक्ला निशा ने इस अवसर पर कहा कि वक्ता मंच द्वारा जारी समाज सापेक्ष आयोजनों के क्रम
में आज यह कार्य किया जा रहा है l अस्पतालों को दान करना एक पुण्य कार्य माना जाता है क्योंकि इससे दूसरों की मदद करके और समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करके अच्छे कर्म किए जाते हैं। दान करने से लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में मदद मिलती है, जो एक मानवीय आवश्यकता है। दान करना एक तरह से लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करता है और एक पुण्य कर्म माना जाता है।
कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू, यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, देव मानिकपुरी, चंद्रकला त्रिपाठी ‘लावी ‘, ज्योति शुक्ला,रुनाली चक्रवर्ती, परम कुमार, उमा स्वामी, निवेदिता तिवारी, विजया श्री स्वामी, रामचंद्र श्रीवास्तव , चंद्रशेखर साहू, दुर्गेश साहू, अंकुर शुक्ला , अतल ओम शुक्ला सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l