*सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान में निर्माणाधीन भवन हेतू जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने सौंपा अपना प्रथम मानदेय राशि 25 हजार का चेक* *बोले धर्म संस्कृति का पाठ पढ़ाने वाली संस्थान को पारिश्रमिक का पहला आय समर्पित करता हूं*
*सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान में निर्माणाधीन भवन हेतू जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने सौंपा अपना प्रथम मानदेय राशि 25 हजार का चेक*
*बोले धर्म संस्कृति का पाठ पढ़ाने वाली संस्थान को पारिश्रमिक का पहला आय समर्पित करता हूं*
रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे
देवभोग :- आज देवभोग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के संचालन समिति की मौजूदगी में संस्था ने इस सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित करने सभा का आयोजन किया था।इसी आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप पदाधिकारियों को प्रथम बार प्राप्त मानदेय 25 हजार रुपए को चेक में सौंपा है। गौरी शंकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह अन्न का पहला निवाला हम धरती को समर्पित करते हैं,उसी तरह ही हमें अपने पारिश्रमिक का पहला आय को धर्म संस्कृति के नाम समर्पित करना चाहिए।गौरी शंकर ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान गुणवत्ता युक्त शिक्षा ही नहीं बल्कि संस्कारित शिक्षा का पाठ हमारे देश के भविष्य कहे जाने वाले नन्हे छात्रों को अध्ययन कराती है।राष्ट्र चेतना का भाव भरती है जो राष्ट्र निर्माण में हमेशा से सहायक सिद्ध होता है।ज्ञात हो कि दो साल पहले से ही गौरी शंकर कश्यप द्वारा व्यवसाई के तौर पर अपने कमाई का हिस्सा ऐसे दो छात्रों के अध्ययन शुल्क के रूप में दिया जा रहा था जिनके पिता कोरोना काल में दिवंगत हो गए। आज के इस आयोजन में संचालन समिति प्रमुख तस्मीत पात्र,सुधीर भाई पटेल,विजय मिश्रा,बजरंग साहू के अलावा प्राचार्य नरेंद्र साहु,प्रधान आचार्य मनोज रघुवंशी समेत कई पालक गण भी मौजूद रहे।