*बलिदान दिवस पर तिरंगा यात्रा क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के नाम पर शिक्षा संस्थान खोले जाये -डा. आनंद कुमार*
*बलिदान दिवस पर तिरंगा यात्रा
क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह के नाम पर शिक्षा संस्थान खोले जाये -डा. आनंद कुमार*
नई दिल्ली , लक्ष्मी नगर- शकरपुर क्षेत्र में युवा निर्माण वाहिनी के नेतृत्व में अमर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जो शकरपुर मार्केट से होते हुए लक्ष्मी नगर के ज्ञान कुंज पार्क में संपन्न हुई। इस यात्रा में क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के अलावा आर्य जगत के वरिष्ठ नेता ठाकुर विक्रम सिंह, युवा निर्माण वाहिनी के संस्थापक व पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डा. आनंद कुमार के साथ, यज्ञवीर सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह , राधाकांत शास्त्री , सुंदर शास्त्री , आचार्य सुमित, दानवीर विद्यालंकर , कमल गुप्ता, श्रीमती ममता चौहान , आशीष गुप्ता, आदि ने प्रमुखता से भाग लिया। इस यात्रा में लगभग सैकड़ो की संख्या में नवयुवक सम्मलित हुए. सभी ने एक स्वर में सरकार से मांग कि गई की बलिदानियों का इतिहास पाठ्यक्रम में लगाया जाए. तथा भारत देश को स्वतंत्र करने के लिए उनके योगदान को सामने लाया जाए, जिससे कि आज के नवयुवको में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो सके तथा राष्ट्र की सुरक्षा एवम विकास के बारे में योगदान दे सके. इस अवसर पर डा. आनंद कुमार ने क्रांतिकारी बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि यह सही है कि अंग्रेजो के जाने के बाद हम राजनीतिक रूप से स्वतंत्र हो गए हैं किंतु हमारी सांस्कृतिक स्वतंत्रता आर्थिक आजादी एवं शिक्षा के क्षेत्र अंग्रेजियत की गुलाम बनी हुई है हमारी सरकार से अपील है क्रांतिकारियों के नाम पर शिक्षण संस्थान खोले तथा क्रांतिकारियों के जो सपने थे उनको पूरा करने का प्रयास किया जायें अभी तक जो व्यवस्था चल रही है वह बिर्टिश शासको द्वारा स्थापित की गई व्यवस्थ है जो गुलामी की निशानी है इसको तुरंत समाप्त करने की आवश्यकता हैइस अवसर पर ठाकुर विक्रम सिंह द्वारा युवाओं को आह्वान किया गया है कि वह बलिदानियों के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए संगठित हो