*भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती पर साहू समाज के वरिष्ठ बीजेपी नेता शांतनु साहू ने छत्तीसगढ़ वासियों को दी बधाई …*
*भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती पर साहू समाज के वरिष्ठ बीजेपी नेता शांतनु साहू ने छत्तीसगढ़ वासियों को दी बधाई …*
रायपुर – हर साल की तरह इस साल भी भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां पूरे छत्तीसगढ़ में जन जागरण का कार्य कर भक्त माता कर्मा का जयंती मनाई जा रही है , कई जगह जोड़ो की सामूहिक विवाह कर तो कही डाक टिकट जारी कर , कही भंडारा करा कर
भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती मनाई जा रही है।
आज भाजपा के वरिष्ठ साहू समाज के नेता श्री शांतनु साहू ने
भक्त माता कर्मा की 1009 वीं पर
पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई व शुभकामनाएं संदेश दिया ।