*L.G द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन…*
*L.G द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन…*
रायपुर – एल.जी “लाइफ गुड” के द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन संकल्प सांस्कृतिक समिति तथा बिलासा ब्लड सेंटर रायपुर, छत्तीसगढ़ के सहयोग से दुर्गा कॉलेज एवं नालंदा परिसर रायपुर में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में 160 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किये एवं सभी ने रक्तदान के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए एल.जी “लाइफ गुड” के द्वारा चलये जा रहे इस पहल की सराहना की एवं सभी सेवा दे रहे सेवकों के कार्यो को सराहा, संकल्प सांस्कृतिक समिति की निर्देशक मनीषा शर्मा ने एल.जी की ओर से दुर्गा कॉलेज के प्राचार्या डॉ. प्रोतिभा मुखर्जी साहूकार एवं श्री अतुल निकम, राज्य निदेशक, नेहरु युवा केंद्र संगठन को इस पहल में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में दुर्गा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया जिसमें उन्होंने स्व रक्तदान किया वही रक्तदाताओ की सहायत किया जिसके लिए विशेष रूप से सुनीता चंसोरिया, प्रोफेसर एवं एन.एस.एस. हेड दुर्गा कॉलेज का विशेष रूप से धन्यवाद दिया, इस कार्यक्रम में संकल्प सांस्कृतिक समिति विभिन्न परियोजनाओ के टीम ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें SLCA से नीरज साहू, मनीषा कुर्रे, रितेश साहू, IRCA से शैलेश भगत, अरुण मिंज, ODIC से वर्षा ठाकुर, विनीता पाण्डेय, विवेक वैष्णव, सुषमा सेन, CPLI से राजकमल रात्रे एवं जिज्ञासा पाल के द्वारा योगदान सराहनीय रहा l