*ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस कर रहे आऊट सोर्स कर्मी करेंट से झुलसा,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर*
*ट्रांसफार्मर मेंटेनेंस कर रहे आऊट सोर्स कर्मी करेंट से झुलसा,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर*
देवभोग :- फोकट पारा में बंद पड़े ट्रांसफार्मर को सुधार के लिए आउट सोर्स कर्मी अजय यादव स्व. शिबोराम यादव खंभे पर चढ़ा हुआ था। काम पुरा होने से पहले ही लाइन चालू हो गया जिसके कारण करंट से बुरी तरह झुलस गया।अजय आऊट सोर्स कर्मी है जो दूसरी बार करंट से झुलसा है।हादसे के बाद विभाग भी सकते में आ गया है।बीएमओ प्रकाश साहु ने बताया कि करंट के चलते पीड़ित बुरी तरह से झुलस गया है,प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।उधर हादसे के बाद मामले में विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमंत नागवंशी ने कहा कि आउट सोर्स कर्मी को परमिट लेने देने का प्रावधान नहीं है,किसने दिया ,किस परिस्थिति में हादसा हुआ है
जांच की बात ही बता पाएंगे।