*जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व किया कार्यालय का शुद्धिकरण एवं हवन*

0
Spread the love

*जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व किया कार्यालय का शुद्धिकरण एवं हवन*

 

 

रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे गरियाबंद

 

गरियाबंद_ गरियाबंद जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप आज अपने कार्यालय कक्ष पहली बार पहुंच कार्य आरम्भ किया।लेकिन उससे पहले गौरी शंकर अपने अध्यात्म गुरु पंडित युवराज पांडेय से चेंबर में हवन पूजन कराया।पूर्व में मौजूद चेंबर में बैठने की दिशा तक को वास्तु के आधार पर परिवर्तन करा दिया।वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही पूरे चेंबर का गौ मूत्र से शुद्धिकरण तक किया।कहा जाता है कि गरियाबंद जिला पंचायत कुर्सी में बैठने वाले जनप्रतिनिधि केवल पांच साल तक लाइम लाइट में नजर आते हैं उनके बाद उनकी राजनीतिक गतिविधिया कमजोर पड़ जाती है।पहली बार जिला पंचायत सदस्य बन कर सीधे अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने वाले गौरी शंकर किसी भी प्रकार से कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। ऐसे में इस हवन पूजन को टोटका दूर करने का उपाय भी कहा जा सकता है।हालांकि अध्यक्ष और उनके गुरु ने इसे हिंदू रीति रिवाज से जुड़ी परंपरा बताया है। पटवार ग्रहण करने के दौरान सभी जिला पंचायत सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नए कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने कहा कि मैं एक आध्यात्मिक विचारधारा वाला व्यक्ति हूं और मेरे कार्य क्षेत्र में पूर्व मैंने भगवा विचारधारा लेकर विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिंदूवादी विचारधारा रखकर मैंने कार्य किया था एवं मेरी आने वाली कार्य योजना भी समाज की सेवा लेकर इसी उद्देश्य से होगी इस हेतु मैंने अपने गुरुदेव पंडित युवराज पांडे के आशीर्वाद से सर्वप्रथम कार्यालय का शुद्धिकरण किया तत्पश्चात पदभार ग्रहण किया।

*भागवताचार्य पंडित युवराज पांडे ने हवन पूजन कर कार्यालय का क्या शुद्धिकरण*

पंडित युवराज पांडे ने कहा की एक नई कार्य प्रारंभ करने से पूर्व हमारे हिंदू समाज में वैदिक मित्रों के द्वारा कार्य की शुरुआत की जाती है तभी हम अपने कार्य में सफल हो पाते हैं इसी कारण आज जिला पंचायत कार्यालय का हवन पूजन के माध्यम से शुद्धिकरण का किया गया एवं तदपश्चात गोमूत्र का छिड़काव कर शुद्धिकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed