*गरियाबंद जिले के नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने मुख्यमंत्री से भेंट कर मांगा जिले के लिए आशीर्वाद*
*गरियाबंद जिले के नव नियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने मुख्यमंत्री से भेंट कर मांगा जिले के लिए आशीर्वाद*
गरियाबंद_ जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद सीएम साय से भेंट कर जिले की तरक्की की लिए आशीर्वाद मांगा गौरी शंकर कश्यप ने।गरियाबंद जिले में पंचायत निकाय से नवनिर्वाचित सभी प्रतिनिधियों ने किया भेंट।
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप गुरुवार को विधान सभा पहुंचे,उनके साथ उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर समेत भाजपा अधिकृत समस्त जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में नई टीम ने सीएम विष्णु देव साय से भेंट किया। अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने सीएम से जिले की तरक्की का आशीर्वाद मांग लिया। सीएम साय ने भी नई टीम को बधाई देते हुए विकास की रफ्तार में ट्रिपल इंजन का हर्ष मन से स्वागत किया।सीएम ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दिया।
निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी सफलता_ इस सौजन्य मुलाकात कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर,राजिम विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में सभी नव नियुक्त प्रतिनिधि विधान सभा पहुंचे थे। सीएम साय के अलावा विधान सभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह के साथ भी भेंट कराया गया।ऐतिहासिक जीत के लिए जहां संगठन के नेताओं ने भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को श्रेय दिया वही शीर्षस्थ नेताओं ने जमीनी कार्यकर्ता और प्रभारियों के लगन का नतीजा बता कर संगठन पदाधिकारियों का पीठ थपथपाया। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाजपा की ट्रिपल और चौपल इंजन से विकास की रफ्तार में गति को लेकर आश्ववस्थ नजर आए।