*डयोढ़ीपार देसहा सेन समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न , समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए*
डयोढ़ीपार देसहा सेन समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न , समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए
गरियाबंद से नागेश्वर मोरे की रिपोर्ट
राजिम -ड्योढ़ी पार देशहा सेन समाज राजिम महासभा का आयोजन विगत दिनों सम्पन्न हुआ,जिसमें राजिम महासभा के अंतर्गत आने वाले 400गांव के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही समाजिक गतिविधियों में शामिल हुए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष हीराधर सेन द्वारा सन्त सिरोमणी सेनजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेन समाज की कुशलता की कामना की कार्यक्रम के अध्यक्षता चंद्र प्रकाश सेन महासभा अध्यक्ष बकली के द्वारा किया गया,एवं सभापति के लिए सर्वसम्मति से मुरारी लाल सेन संरक्षक अभनपुर परिक्षेत्र को नियुक्त किया गया
वार्षिक अधिवेशन के कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न परिक्षेत्रों के अध्यक्षों का गुलाल एवं पुष्प माल से स्वागत किया गया , जिसमें फिंगेश्वर परिक्षेत्र से दीपक श्रीवास , अभनपुर परिक्षेत्र से लेखराम सेन , मरौद परिक्षेत्र से लक्ष्मी नारायण सेन , मगरलोड परिक्षेत्र से रामकुमार सेन , कुरूद परिक्षेत्र से राजेंद्र सेन , तत्पश्चात अपने वक्तव्य में प्रदेश अध्यक्ष हीराधर सेन ने समाज को एक जुट होकर रहने कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही ,एवं पौनी पसारी के धान को समर्थन मूल्य में खरीदने की बात रखी, सेन समाज के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न सेन ने हमें तकनीकी रूप से सशक्त एवं विकसित होने की बात रखें,
दिवंगत पूर्व महासभा अध्यक्ष भीखम सेन जी एवं मदनलाल सेन जी को सम्मान देते हुए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष साधना सौरज के द्वारा भीखम सेन जी संदर्भ में सामाजिक एकता को सदैव साथ लेकर चलने वाला पथ प्रदर्शक एवं सभी से प्रेम पूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष हीराधर सेन जी के द्वारा चित्रकार कुणाल कौशिक सुपुत्र सुरेश कौशिक लोहरसिग गुलाल एवं पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवं उसकी उज्जवल भविष्य की कामना किया गया एवं ड्योढ़ी पार सेन समाज में पंच,, सरपंच एवं पार्षद,, एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के विजेता को श्री फल एवं गमछा देकर सम्मान कर वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम संपूर्ण रूप से सफल रहा कार्यक्रम का संचालन महासभा सचिव टीकम सेन जी दिवाकर के द्वारा किया गया एवं कोषाध्यक्ष राधेश्याम सेन के द्वारा वार्षिक आय व्यय का जानकारी प्रदान किया गया।वार्षिक अधिवेशन के कार्यक्रम में सेन समाज के सदस्य सीताराम सेन , प्रचार सचिव नरेश सेन मनोज सेन शत्रुघ्न सेन, लुकेश सेन हेमंत सेन मीडिया प्रभारी कमलेश कौशिक ,गोविंदा सेन , रिपोर्टर मुकेश सेन,भूषण सेन, संतू सेन,मनहरण सेन कृष्ण सेन एवं समस्त सम्माननीय स्वजातीय बंधु गण उपस्थित रहे। यह जानकारी हमें राजिम महासभा प्रचार सचिव नरेश सेन कोपरा ने दी।