*कंडों की होली जलाने पर वक्ता मंच सम्मानित करेगा*

0
Spread the love

कंडों की होली जलाने पर वक्ता मंच सम्मानित करेगा

 

 

रायपुर :- अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा इस वर्ष भी गोबर के कंडों से होलिका दहन करनेवाली समितियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई है l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया है कि वृक्षों को काटे जाने से रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से मंच द्वारा विगत एक दशक से यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है l इस दिशा में कार्यरत समितियां वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के व्हाट्सएप न. 9165599995 पर संदेश प्रेषित कर अपना पंजीयन करा सकती है l उल्लेखनीय है कि राजधानी में बडी संख्या में होलिका दहन किया जाता है l इस हेतु लकड़ियों के उपयोग से वृक्षों को खतरा हो जाता है तथा वायु प्रदूषण भी बढ़ने की संभावना बनी रहती है l होली पर्व पर अक्सर लकड़ियाँ एकत्रित करने हरे- भरे वृक्षों की कटाई कर दी जाती है l देश भर में वनों के घटते क्षेत्रफल के मद्देनजर होलिका दहन में लकड़ियों का उपयोग समाप्त किये जाने के उपायों पर विचार किये जाने की जरूरत है l भारतीय संस्कृति में होली पर्व के आध्यात्मिक महत्व के दृष्टिगत देश के अनेक शहरों में गोबर के कंडों से होलिका दहन का अभियान चलाया जा रहा है l गोबर के कंडे खरीदने से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि होगी और वनों का संरक्षण भी होगा l प्राचीनकाल में होलिका दहन हेतु गोबर के बने कंडों का उपयोग किया जाता था l वक्ता मंच द्वारा समस्त समितियों से कंडों की होली जलाने का अनुरोध किया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed