*देवभोग एम .मन्नू पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल ने मनाया अपना 5 वां वर्षगांठ* *मुख्य अतिथियों का एम.मन्नू पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल शालेय परिवार ने किया सम्मान*

0
Spread the love

*देवभोग एम .मन्नू पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल ने मनाया अपना 5 वां वर्षगांठ*

*मुख्य अतिथियों का एम.मन्नू पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल शालेय परिवार ने किया सम्मान*

*रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे*

 

*गरियाबंद:-**देवभोग एम. मन्नू पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज 5 वां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर शाला परिवार द्वारा मुख्य अतिथियों को श्रीफल भेंट कर तथा तिलक लगाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व अतिथियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना व वंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरीशंकर कश्यप जिला पंचायत सदस्य, थे पर निजी कार्य में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच सके,साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेश तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि डॉ तुलसीदास मरकाम एसडीएम देवभोग। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानदेवी मिश्रा के द्वारा किया गया। इसके बाद स्कूल में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुति की गई । उद्बोधन के क्रम में संस्था के संरक्षक हेमंत मिश्रा के द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार वान शिष्य में ग्रहणशीलता व एकाग्रता रहतीं हैं। जिसमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहते हैं। वर्तमान स्थिति में वर्तमान शिक्षा प्रणाली में शिक्षा के गुणात्मक विकास पर ध्यान दिया जाता है। परंतु संस्कारों पर नहीं। इसी लिए कुछ छात्र ही जीवन में सफल हो पाते हैं। कार्यक्रम का संचालन तेजराज ठाकुर के द्वारा किया गया। जिसमें स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति ने सभी अतिथियो के साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित पालकों का भी मन मोह लिया। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं की कला प्रस्तुति से अति संतुष्ट हो कर गड़गड़ाहट से ताली बजाकर उन्हें प्रोत्साहित व अभिवादन किया गया।

 

इस बीच उपस्थित पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने छात्र -छात्राओं को यह बताया कि स्कूल से ही बच्चों का भविष्य गड़ा जाता है साथ ही प्रभावशाली ढंग से उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, इन्हें जितना जरूरी तैयार किया जाए उनते ही देश आगे की ओर अग्रसर होगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा ने कहां की बच्चों के इस प्रकार से प्रदर्शन ने न केवल यहां उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों का मन मोह लिया साथ ही बच्चों की इस प्रकार के प्रस्तुति के लिए स्कूल के सभी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई जो बच्चों को प्रेरित कर अपने-अपने कला का शानदार अनुपम छवि को इस मंच के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया ताकि वह अपने जीवन में आने वाले अनेक कठिनाइयों से जुझ कर छात्र अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। जिससे छात्रों को भविष्य में अपने कठिन परिस्थितियों से लड़ने में मदद मिल सके। और बिना रुके अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें। जीवन का क्षेत्र बहुत विशाल है, और हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल ने कहा, कि शिक्षा एक ऐसा मशाल है ,जो कि अंधेरे को उजाले कर जीवन को सुखमय बनाने में महत्वपूर्ण वरदान साबित होती है।

*विद्याधंन सर्वधन प्रधानम*

अर्थात विद्या धन सभी धनों से सर्वश्रेष्ठ धन होता है। भविष्य में अपने कठिन परिस्थितियों से लड़ने की नौबत आ जाए तो कभी भी मन को हताश-निराश नहीं करना चाहिए। बल्कि बिना रुके अपने लक्ष्य तक पहुंचने में हर कठिनाइयों का सामना कर लक्ष्य तक पहुंच जाना चाहिए। जीवन का क्षेत्र बहुत विशाल है, हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए डट कर मुकाबला करना चाहिए। क्यों ना इंतहान की घड़ी सामने आ भी जाए, कदम पीछे खींचने नहीं चाहिए, हिम्मत जुटा कर आगे बढ़ते जाना चाहिए। तब जाकर हमें सफलता की मंजिल अपने आप कदम चुमेगी।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप श्री राजेश तिवारी जी नगर पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ तुलसीदास मरकाम एसडीएम देवभोग, तथा विशेष अतिथि के रूप चितेश कुमार देवांगन तहसीलदार देवभोग, गौतम चंद गावड़े थाना प्रभारी देवभोग, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल, के.आर.कश्यप नोडल प्राचार्य, लता माहेश्वरी,नीता कश्यप प्रेसिडेंट ( एस. एम. सी.,)ममराज अग्रवाल वाइस प्रेसिडेंट, प्रमेश अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम पात्र, दुर्गा चरण अवस्थी, नगर पंचायत देवभोग के सभी पार्षद गण, विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका, पालक, अभिभावक, व ग्रामीण अंचलों से पधारे हुए समस्त पालक गण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed