*ब्रेकिंग…..उरतुली घाट पुल के पास सड़क दुर्घटना में पैंथर का बच्चा घायल*
*ब्रेकिंग…..उरतुली घाट पुल के पास सड़क दुर्घटना में पैंथर का बच्चा घायल*
मैनपुर : जिले से लगभग 10 किलोमीटर दूर उरतुली घाट पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रात के अंधेरे में किसी अज्ञात वाहन ने पैंथर के एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। चोट इतनी गहरी थी कि उसके मुंह से लगातार खून बह रहा था।
स्थानीय लोगों ने सुबह जब घायल पैंथर के बच्चे को सड़क किनारे पड़ा देखा, तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल पैंथर को प्राथमिक उपचार दिया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई। बताया जा रहा है कि पैंथर के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
वन अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही अधिक है, लेकिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर होती हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि जंगल के आसपास के इलाकों में धीरे चलें और सतर्क रहें, ताकि वन्यजीवों को इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। फिलहाल, वन विभाग घायल पैंथर के बच्चे का इलाज करवा रहा है और उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है।