*छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर का आर्थिक अनियमिताएं के कारनामे के बड़े खुलासे … एजाज की बड़ सकती है मुश्किलें शहर के बड़े आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा पढ़िए पूरी खबर …*
*छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर नगर निगम के महापौर का आर्थिक अनियमिताएं के कारनामे के बड़े खुलासे … एजाज की बड़ सकती है मुश्किलें शहर के बड़े आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा
पढ़िए पूरी खबर …*
रायपुर – राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटीकरप्शन ब्यूरो
द्वारा 07/02/2025 को एक नोटिस जारी कर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को
उपस्थित होने के लिए कहा गया है ।
छत्तीसगढ़ के एक बड़े आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि
ईडी को शिकायत दर्ज कराएंगे शराब घोटाले में संलिप्त रायपुर के महापौर एजाज ढेबर पांच सालों में वित्तीय अनियमिताएं की है उसकी भी शिकायत ईडी को सौंपेंगे अपराध में संलिप्तता को देखते हुवे राज्य के ई. ओ .डब्लू. शाखा ने एक नोटिस दी है। जिसमें पूछताछ के लिए बुलाया गया है और साथ ही एजाज़ के करीबी रिश्तेदार को भी बुलाया गया है जमीन के कारोबार में बड़ा इन्वेस्टमेंट का जिक्र नॉमिनेशन फार्म में छुपाए जाने का भी अंदेशा है इसके पूर्व के चुनाव और वर्तमान चुनाव नॉमिनेशन फार्म में फर्क दिखाई देती है जो भ्रष्टाचार के बाते हैं उस पर मुहर लगते दिखती है ।
इतनी बढ़ोतरी कैसे हुईं इसका सोर्स भी ईडी को सौंपेंगे रायपुर के विकास कार्यों की एक समीक्षा रिपोर्ट राज्य सरकार द्वारा कराई गई है जिसकी जानकारी आरटीआई से मांगी गई है जानकारी उपलब्ध होते ही ई . ओ.डब्लू.को सौंपेंगे ।