*सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में फहराया गया तिरंगा …*
*सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में फहराया गया तिरंगा …*
रायपुर –सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या/बालक सरस्वती विहार रायपुर में आज 26 जनवरी 2025 दिन रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । मुख्य अतिथि श्री एम,एल नत्थानी ( पं रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के भूतपूर्व प्रोफेसर) विशेष अतिथि श्री सत्येन्द्र गिरी (मारुति सुजुकी शोरूम के कैशियर), अध्यक्ष श्री अजय कुलश्रेष्ठ (समिति के सदस्य), एवं डॉ सुश्री ईरावत भूषण परगनिहा (विद्यालय के प्राचार्या ) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा ध्वज फहराया गया। उसके बाद राष्टगान कर सरस्वती वंदना किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के भैय्या बहनो द्वारा योगा एवं आकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उसके बाद देश भक्ति पर आधारित हिंदी भाषण, अंग्रेजी भाषण, गीत, नाटक, नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सांस्कृतिक प्रमुख संध्या सिंग दीदी ने धन्यवाद ज्ञापित कर शांति पाठ के साथ समापन किया गया।