*86वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा, में रायपुर के तेजस जादवानी भी हुवे चयनित …*
*86वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा, में रायपुर के तेजस जादवानी भी हुवे चयनित …*
रायपुर- रोमानस कियू लाभंडीह में रहने वाले सुनील जादवानी के पुत्र तेजस जादवानी 86वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा, में चयनित हुवे है एनएच गोयल स्कूल के 14 वर्षीय तेजस का नाम चयनित होना रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
इंदौर में कल से 86वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा, प्रदेश की टीम घोषित
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में चयनित खिलाड़ी संघ
रायपुर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा इंदौर (मध्य प्रदेश) में 30 जनवरी से सात फरवरी तक होने वाली 86वीं इंटर स्टेट सब जूनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया
राज्य की होप्स ( अंडर – 11 ), कैडेट ( अंडर -13 ) और सब जूनियर ( अंडर – 15 ) बालिका और बालक टीमों की घोषणा छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला ने की। टीम को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ की बालिका टीम 28 जनवरी को इंदौर के लिए रवाना हुई, जबकि बालक टीम प्रतियोगिता में भाग लेने वाली दो फरवरी को जाएगी।