*जैतू साव मठ के अजय तिवारी का एक और बड़ा कारनामा लोगों का हल्ला बोल ग्राम सेवा समिति की जमीन को बेचने का आरोप…50 साल से रह रहे लोग हो रहे है बेघर* *रायपुर कलेक्टर खामोश …*

0
Spread the love

*जैतू साव मठ के अजय तिवारी का एक और बड़ा कारनामा लोगों का हल्ला बोल ग्राम सेवा समिति की जमीन को बेचने का आरोप…50 साल से रह रहे लोग हो रहे है बेघर*
*रायपुर कलेक्टर खामोश …*

 

 

पढ़िए पूरी खबर ….

रायपुर – ग्राम सेवा समिति खादी भंडार पंडरी में 50 सालों से रह रहे लोगों को खदेड़ा जा रहा है यह कारनामा एक बिल्डर और जैतू साव मठ का एक सदस्य अजय तिवारी द्वारा किया जा रहा है। वहां के रहवासियों द्वारा बताया गया कि अजय तिवारी और बिल्डर मिलकर हम लोगों को भगाया जा रहा है। हमारी बिजली काट दी गई है, नल का कनेक्शन काट दिया गया है और बिल्डर द्वारा लगातार हम लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है 50 वर्षों से हम लोग सपरिवार रहे रहे है। अजय तिवारी बोला कि आप लोगों को पक्का मकान बनाकर दूंगा जमीन का कागजात भी दूंगा लेकिन आज तक नहीं दिया और बिल्डर अग्रवाल के साथ मिलकर हमारे घरों को तोड़ा जा रहा है हमारे घरों से रोड निकला जा रहा है।
बता दे कि अजय तिवारी जैतू साव मठ की पहले भी 107 एकड़ की जमीन बेच चुका है यह आरोप खुद जैतू साव मठ के महंत आशीष राम दास ने लगाया है धरमपुरा, स्वर्णभूमि दलदल सिवनी आदि जगहों पर जमीन बेच डाली है। अब ग्राम सेवा समिति खादी भंडार की जमीन को बेचा जा रहा है।
जबकि मठ की जमीन को किसी को बेचने का अधिकार नहीं है
रायपुर कलेक्टर महोदय भी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे है।
अब देखना यह होगा कि मठ की जमीन को बेचने वाले पर शासन
प्रशासन कब कार्यवाही करेगी
और ग्राम सेवा समिति खादी भंडार लोगों लोगों को उनकी जमीन का मिलेगी या फिर ऐसे ही बिल्डर अग्रवाल और अजय तिवारी द्वारा प्रताड़ित होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed