*ऑल इंडिया पाफी पैरा आर्मरसलिंग कप 2025 में सक्षम दिव्यांग स्कूल के चार दृष्टि बाधित छात्र 14 मेडल हासिल किए ग्वालियर में रहा दिव्यांग बच्चो का बेहतरीन प्रदर्शन*
ऑल इंडिया पाफी पैरा आर्मरसलिंग कप 2025 में सक्षम दिव्यांग स्कूल के चार दृष्टि बाधित छात्र 14 मेडल हासिल किए ग्वालियर में रहा दिव्यांग बच्चो का बेहतरीन प्रदर्शन
ओपन चैंपियनशिप आर्मरसलिंग में सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय राजिम जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के दृष्टि बाधित बालक बालिकाओं ने ऑल इंडिया पाफी पैरा आर्मरसलिंग कप 2025 ऑर्गेनाइज्ड ग्वालियर आर्मरसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन अंडर द ऑस्पिसेज ऑफ मपावा एंड पाफ़ी दिनांक 18/01/2025 से19/01/2025 में आयोजित प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया पैरा पाफ़ी प्रेसीडेंट प्रीति झंगियानी (एक्टर) ,वर्किंग जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर प्रवीण सिंह जादौन ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी को उनके उपस्थिति एवं बेहतरी प्रदर्शन हेतु सभी को प्रोत्साहित किए और दिव्यांग बच्चों ने14 मेडल जीते जिसमें भीष्म नारायण अंडर 55 किलो जूनियर कैटेगरी गोल्ड मेडल, अंडर 60 किलो राइट हैंड जूनियर कैटेगरी गोल्ड मेडल, अंडर 60किलो लेफ्ट हैंड जूनियर कैटेगरी गोल्ड मेडल, रामशरण अंडर 70किलो लेफ्ट हैंड ब्रांच मेडल, अंडर 60किलो लेफ्ट हैंड गोल्ड मेडल अंडर 65किलो जूनियर कैटेगरी गोल्ड मेडल,हरित लोहार अंडर 50किलो जूनियर कैटेगरी सिल्वर मेडल अंडर 60किलो लेफ्ट हैंड सिल्वर मेडल राइट हैंड गोल्ड मेडल,सिल्वर मेडल ,मुनिया निषाद अंडर 60किलो लेफ्ट हैंड ब्रांच मेडल अंडर 50किलो जूनियर लेफ्ट हैंड ब्रांच मेडल, राइट हैंड सिल्वर मेडल, ब्रांच मेडल लेकर आए इस पूरी प्रतियोगिता में शुरू से लेकर अंत तक मार्ग दर्शन हेतु सक्षम दिव्यांग आवासीय विद्यालय की प्रधान पाठक उमेश्वरी साहू ने मार्गदर्शन किया इस कार्यक्रम प्रेरक संस्था प्रमुख रामगुलाल सिन्हा के समर्थन और मार्गदर्शन में किया गया इस प्रतियोगिता का हेड अंतरराष्ट्रीय आर्मरसलिंग खिलाड़ी श्रीमंत झा पैरा खिलाड़ियों को ओपन चैंपियनशिप आर्मरसलिंग में सम्मिलित किए इसके लिए हमारा सक्षम परिवार उनका आभार व्यक्त करता,।।